Home Badi Khabar JAC 11th Exam 2023 Postponed: जैक बोर्ड की 11वीं की परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा एग्जाम

JAC 11th Exam 2023 Postponed: जैक बोर्ड की 11वीं की परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा एग्जाम

0
JAC 11th Exam 2023 Postponed: जैक बोर्ड की 11वीं की परीक्षा स्थगित, जानें कब होगा एग्जाम

JAC 11th Exam 2023 Postponed: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जैक बोर्ड की 19 अप्रैल को दोनों पालियों में होनेवाली 11वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है. बोर्ड के अनुसार, अपरिहार्य कारणों से यह फैसला लिया गया है. यह परीक्षा अब 20 अप्रैल को ली जायेगी.

8वीं और 9वीं परीक्षा हो गई संपन्न, 11वीं की जारी

मालूम हो कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षा करा रहा है. जिसमें 8वीं और 9वीं की बोर्ड परीक्षा संपन्न करा ली गई है. वहीं 11वीं की परीक्षा अभी भी जारी है. इस बीच बोर्ड ने 19 अप्रैल को होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया.

जैक ने नोटिस जारी कर दी जानकारी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 17 अप्रैल 2023 को एक नोटिस जारी किया है. जिसमें सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बताया गया कि 19 अप्रैल को दोनों पालियों में होनेवाली 11वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. इसके साथ ही बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए नई तिथि भी जारी की. बोर्ड ने सभी स्कूलों के इस सूचना के प्रसारण का भी निर्देश दिया है, ताकि छात्रों को कोई परेशानी ना हो.

Also Read: JAC 10th and 12th Result 2023: 21 अप्रैल से शुरू होगी कॉपियों की जांच, जानें कब तक आएगा रिजल्ट

19 अप्रैल को ही संपन्न होनी थी परीक्षा

बता दें कि जैक बोर्ड की 11वीं की परीक्षा 17 अप्रैल 2023 से शुरू हुई थी, जो 19 अप्रैल 2023 तक चलनी थी. लेकिन बोर्ड ने 19 अप्रैल को होने वाली परीक्षा स्तगित कर दी, अब यह परीक्षा 20 अप्रैल तक चलेगी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version