स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, मैट्रिक और इंटर के अंकों से असंतुष्ट छात्र करें अप्लाई
JAC Board Scrutiny : मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अगर अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. आज 18 जून से स्क्रूटनी के लिए आवेदन लिये जायेंगे. इच्छुक विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
By Dipali Kumari | June 18, 2025 2:25 PM
JAC Board Scrutiny : झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अंतर्गत मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अगर अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. आज 18 जून से स्क्रूटनी के लिए आवेदन लिये जायेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जून है. इच्छुक विद्यार्थी झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
मैट्रिक के लिए 450 और इंटर के 750 रुपये फीस
स्क्रूटनी के लिए मैट्रिक के विद्यार्थी को प्रत्येक विषय के लिए 450 रुपये और इंटर के विद्यार्थी को प्रति विषय 750 रुपये जमा करने होंगे. स्क्रूटनी केवल सैद्धांतिक परीक्षा अर्थात उत्तरपुस्तिका के माध्यम से ली गयी परीक्षा के लिए ही मान्य होगी. प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के प्राप्तांक की स्क्रूटनी नहीं होगी.
मालूम हो स्क्रूटनी के तहत उत्तरपुस्तिका में अंदर के पृष्ठों पर दिये गये अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं होंगे, तो उसे अंकित कर जोड़ा जायेगा. किसी प्रश्न का मूल्यांकन नहीं होने पर उसका मूल्यांकन व अंकों के योग में गलती होने पर उसमें सुधार किया जायेगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।