JAC Board Exam 2025: 21 लाख से अधिक बच्चों की तैयारियां हो रही हैं प्रभावित, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद है खाली

JAC Board Exam 2025: जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद 18 जनवरी के बाद से खाली है. इस वजह से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों में संशय की स्थिति बनी हुई है.

By Sameer Oraon | January 28, 2025 9:50 AM
an image

रांची, राणा प्रताप : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में 18 जनवरी को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से उक्त दोनों पद खाली पड़े हैं. इस वजह से जैक द्वारा प्रस्तावित परीक्षाओं के आयोजन पर संशय खड़ा हो गया है. 8वीं से 12वीं तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में 21,84,248 बच्चों को शामिल होना है. परीक्षा के आयोजन पर संशय से इन बच्चों की परीक्षा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं.

10वीं और 12वीं परीक्षा के आयोजन को लेकर ऊहापोह की स्थिति

अपरिहार्य कारण बताते हुए जैक ने 8वीं और नौवीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी है. अब 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के आयोजन को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. मैट्रिक बोर्ड का एडमिट कार्ड 25 जनवरी से डाउनलोड होना था, जो सोमवार तक डाउनलोड नहीं हो सका. वहीं, 12वीं (इंटर) की वार्षिक परीक्षा के 28 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना है.

झारखंड की सभी बड़ी खबरें यहां पढ़ें

परीक्षा की तिथि में हुआ बदलाव तो दूसरे परीक्षाओं की तिथि से बढ़ जाएगी टकराव की आशंका

आशंका है कि 12वीं का भी एडमिट कार्ट डाउनलोड नहीं हो पायेगा. बताया जाता है कि अगर प्रवेश पत्र निर्धारित समय में डाउनलोड नहीं होता है, तो परीक्षा संबंधी कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं और परीक्षा बाधित होने की संभावना बढ़ जाती है. प्रवेश पत्र का मिलान शिक्षण संस्थान अपने रिकॉर्ड से करते हैं कि किसी विद्यार्थी का प्रवेश पत्र छूटा तो नहीं है, किसी में त्रुटि तो नहीं है. इसका संधारण पंजी में किया जाता है और संबंधित छात्र-छात्राओं को दिया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया में समय लगता है. सीबीएसइ, आइसीएससी की भी परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित बहुत सी परीक्षाएं होनेवाली हैं. अगर परीक्षा तिथि में बदलाव होगा, तो अन्य परीक्षाओं की तिथि से टकराव होने की आशंका बढ़ जायेगी.

Also Read: Jharkhand Politics: सुदेश महतो पहुंचे धनबाद, हिलटॉप हिंसक झड़प और MP ऑफिस में आगजनी पर क्या बोले?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version