जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका
JAC Board Exam Paper Leak: जैक बोर्ड एग्जाम पेपर लीक मामले में झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाये हैं. उन्होंने कुछ आशंका भी जतयी है.
By Mithilesh Jha | February 23, 2025 10:31 PM
JAC Board Exam Paper Leak: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक मामले में झारखंड में राजनीति भी शुरू हो गयी है. प्रश्न पत्र लीक होने के मामले पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फिर सरकार और प्रशासन पर हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक के बाद पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. सरकार या पुलिस प्रशासन अब तक तय नहीं कर पाया है कि मैट्रिक पेपर लीक मामले की जांच सीआइडी करेगी या एसआइटी से इसकी जांच करायी जायेगी?
शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद गृह विभाग को भेजा जायेगा जांच का प्रस्ताव
जैक की ओर से शिक्षा विभाग को पेपर लीक मामले की रिपोर्ट भेज दी गयी है. पेपर लीक मामले की जांच सीआइडी या एसआइटी से कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की सहमति के बाद प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जायेगा. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद एसआइटी का गठन किया जायेगा या फिर मामले को जांच के लिए सीआइडी को सौंप दिया जायेगा.
झारखंड को शर्मसार कर देने वाले मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक के बाद पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है।सरकार या पुलिस प्रशासन अब तक तय नहीं कर पाई है कि मैट्रिक पेपर लीक मामले की जांच सीआईडी करेंगी एसआईटी?
इस बीच सूचना है कि पुलिस ने एक ही नाम के दो युवकों की गिरफ्तारी की है। अब तक कथित…
पेपर लीक मामले में अब तक हुई 2 लोगों की गिरफ्तारी पर भी बाबूलाल मरांडी ने सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा, ‘सूचना है कि पुलिस ने एक ही नाम के 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कथित रूप से कोडरमा और मधुपुर से प्रिंस नाम के 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. तीसरे प्रिंस नामक युवक की भूमिका भी पुलिस मान रही है. यदि इन्हें आरोपी के सहनाम के कारण गिरफ्तार या पूछताछ के लिए थाना लाया गया है, तो पुलिस इनसे संवेदनशीलता के साथ पेश आये.’ बाबूलाल मरांडी ने आशंका जतायी है कि मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक मामले की लीपापोती कर निर्दोष लोगों पर आरोप मढ़ दिया जाये.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।