JAC अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल होगा पूरा, क्या होगा 11 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं का?
जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है. संभावना है कि जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति अगले सप्ताह तक हो जाएगी.
By Sameer Oraon | January 16, 2025 11:12 PM
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल 18 जनवरी को पूरा हो जायेगा. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति वर्ष 2022 में हुई थी. जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा मंत्री को भेजा है. जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया अगले सप्ताह पूरी हो जाने की संभावना है.
पद रिक्त होने से बोर्ड परीक्षा हो सकती है प्रभावित
जैक अध्यक्ष का पद रिक्त होने से आगामी बोर्ड परीक्षा प्रभावित हो सकती है. राज्य में इस माह बोर्ड परीक्षा शुरू हो जायेगी. 28 जनवरी को कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है. इसके बाद कक्षा नौवीं की परीक्षा होगी. राज्य में 11 फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रस्तावित है. परीक्षा से संबंधित सभी गोपनीय कार्य अध्यक्ष द्वारा ही किया जाता है. ऐसे में अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब होने से परीक्षा भी प्रभावित हो सकती है. वर्ष 2021 में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति लगभग चार माह तक लंबित रही थी.
सितंबर 2021 में ही पूरा हो गया था कार्यकाल
सितंबर 2021 में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था. इसके बाद जनवरी 2022 में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी. अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब होने से वर्ष 2022 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की प्रक्रिया में भी बदलाव करना पड़ा था. जैक ने वर्ष 2022 की परीक्षा दो चरण में लेने की घोषणा की थी, पर अध्यक्ष की नियुक्ति में विलंब के कारण दोनों चरण की परीक्षा एक साथ लेनी पड़ी थी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।