JAC Board Paper Leak: परीक्षा से 17 मिनट पहले वायरल हो गया इंटर केमेस्ट्री का पेपर
JAC Board Paper Leak: झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा चल रही है. शुक्रवार को इंटर साइंस के केमेस्ट्री का एग्जाम था. केमेस्ट्री का पेपर परीक्षा से 17 मिनट पहले वायरल हो गया. स्टूडेंट्स परीक्षा शुरू होने के समय तक एग्जाम सेंटर में प्रवेश करते रहे.
By Jaya Bharti | February 24, 2024 10:34 AM
JAC Board Paper Leak: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की इंटर साइंस के रसायन का प्रश्न पत्र शुक्रवार दोपहर 1:43 बजे वायरल हो गया था. दोपहर 2:00 बजे से शुरू होनेवाली परीक्षा शाम 5:00 बजे तक होनी थी. केमेस्ट्री का पेपर परीक्षा से पहले टेलीग्राम और व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल हो रहा था, जो प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था, वही प्रश्न परीक्षा में पूछे गये. शाम 5:00 बजे के बाद विद्यार्थी जब परीक्षा देकर निकले, तो प्रश्न पत्र मिलाया गया, जिसमें प्रश्न एक समान पाये गये. 10वीं, 11वीं और 12वीं क्वेशन पेपर नामक व्हाट्सऐप ग्रुप में दोपहर 1:43 बजे प्रश्न पत्र डाला गया है.
क्या कहते हैं स्टूडेंट्स
विद्यार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र वायरल होने के कारण बच्चे दो बजे के आसपास ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते हैं. इस तरह मेहनत करनेवाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सीसीटीवी कैमरा भी कई जगहों पर खराब पड़ा है. डीइओ दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि प्रश्न पत्र वायरल होने की जानकारी उन्हें नहीं है. कहीं, दूसरी जगह से प्रश्न पत्र वायरल हुआ होगा. इधर, अभाविप के जिला संयोजक मुन्ना यदुवंशी ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है.
क्या कहते हैं जैक सचिव
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव एसडी तिग्गा ने कहा कि जैक को पेपर लीक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. पूर्व में भी इस तरह की बात सामने आयी थी, जो गलत पायी गयी.