JAC Board Result 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा में अति पिछड़ा वर्ग के सबसे अधिक 95.36% बच्चे हुए पास

JAC Board Result 2025: अनुसूचित जनजाति (एसटी) यानी आदिवासी बच्चों की बात करें, तो उनका भी प्रतिशत 90 के करीब है. इस बार 60,534 आदिवासी बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी, इसमें से 54,386 (89.84) प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. पिछड़े वर्ग (बीसी) के बच्चों का पास प्रतिशत इस बार 93.92 प्रतिशत रहा. इस वर्ग के 60,853 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें 57,158 बच्चे पास हुए. इस तरह देखें, तो परीक्षा पास करने वालों में सबसे कम बच्चे आदिवासी समाज के हैं.

By Mithilesh Jha | May 27, 2025 2:08 PM
an image

JAC Board Result 2025| रांची, सुनील झा : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट आ गये हैं. इस बार अति पिछड़ा वर्ग (Most Backward Class) के सबसे ज्यादा पास हुए हैं. संख्या के मामले में नहीं, प्रतिशत के हिसाब से. इस बार कुल 4,31,488 छात्र-छात्राओं ने झारखंड बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इसमें 91.71 प्रतिशत यानी 3,95,755 बच्चे पास हुए हैं. अगर अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों के पास प्रतिशत की बात करें, तो यह 95.36 प्रतिशत है, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ सामान्य वर्ग के बच्चों के पास प्रतिशत से भी अधिक है.

सामान्य वर्ग के 91.27 प्रतिशत बच्चे हुए पास

सामान्य वर्ष के 2.67,206 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 91.27 प्रतिशत (2,43,880) बच्चे पास हुए हैं. अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के 17,592 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी और इनमें से 16,200 यानी 92.08 प्रतिशत परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं.

पास होने वालों में सबसे कम आदिवासी विद्यार्थी

अनुसूचित जनजाति (एसटी) यानी आदिवासी बच्चों की बात करें, तो उनका भी प्रतिशत 90 के करीब है. इस बार 60,534 आदिवासी बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा दी, इसमें से 54,386 (89.84) प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. पिछड़े वर्ग (बीसी) के बच्चों का पास प्रतिशत इस बार 93.92 प्रतिशत रहा. इस वर्ग के 60,853 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इसमें 57,158 बच्चे पास हुए. इस तरह देखें, तो परीक्षा पास करने वालों में सबसे कम बच्चे आदिवासी समाज के हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

किस वर्ग के कितने बच्चे हुए पास

कैटेगरी या वर्गपरीक्षार्थियों की संख्यापास छात्रों की संख्यापास प्रतिशत
सामान्य2,67,2062,43,88091.27
अनुसूचित जाति17,59216,20092.08
अनुसूचित जनजाति60,53454,38689.84
पिछड़ा वर्ग60,85357,15893.92
अति पिछड़ा वर्ग25,30324,13195.36
कुल4,31,4883,95,75591.71

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Board 10th Topper 2025: हजारीबाग की बेटी ने गाड़ा झंडा, गीतांजलि को मिले 98.6 प्रतिशत मार्क्स

Jharkhand Board 10th Topper 2025: झारखंड का ‘टाॅपर्स फैक्ट्री’ स्कूल, इस वर्ष भी निकली स्टेट टाॅपर छात्रा

JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं में गीतांजली ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी टाॅपर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version