JAC से आया बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट, कॉपियों की जांच होली के बाद

JAC Board Result 2025: जैक मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं का रिजल्ट जून तक जारी हो सकता है. जबकि उत्तर पुस्तकाओं की जांच होली के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो जाएगा.

By Sameer Oraon | March 14, 2025 9:00 AM
an image

JAC Board Result 2025, रांची : झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. 10 मार्च यानी कि सोमवार से 25 तारीख तक सभी स्कूलों में प्रयोगिक परीक्षाएं होंगी. मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अब रिजल्ट के इंतजार में हैं. तो हम उन्हें बता दें इसका रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी को शुरू हुई थी. हालांकि मैट्रिक की परीक्षा पहले ही संपन्न हो जाती, लेकिन पेपर लीक होने के कारण हिंदी और साइंस की परीक्षा को रद्द कर दी गयी. बाद में झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 7 और 8 मार्च को नये सिरे से इन दो परीक्षाओं का आयोजन किया.

उत्तर पुस्तिकों का उठाव होली के बाद

मैट्रिक और इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिकों का उठाव होली के बाद होगा. इसके बाद मार्च के अंतिम सप्ताह से कॉपियों की जांच शुरू हो जाएगी. मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में कॉपियों की जांच पूरी हो जाने की संभावना है. हालांकि 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम मई में ही जारी हो सकता है. जून में इंटर कला और वाणिज्य का परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना है. इससे पहले भी इसी अवधि के बीच में परीक्षा के परिणाम जारी होते रहे हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

8 मार्च तक चली मैट्रिक की परीक्षा

इंटर की परीक्षा तीन मार्च तक संपन्न हो गयी थी. लेकिन मैट्रिक की परीक्षा पेपर लीक की वजह से 8 मार्च तक चली. इसके लिए पूरे राज्य में 2086 केंद्र बनाये गये थे. मैट्रिक के 4,33,890 परीक्षार्थियों की परीक्षा 1297 केंद्रों पर, जबकि इंटर के 3,50,138 परीक्षार्थियों की परीक्षा 789 केंद्रों पर हुई. पहली पाली में 9:45 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई. वहीं, दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी.

जैक बोर्ड से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version