JAC Board Result: झारखंड की मैट्रिक परीक्षा में अनुसूचित जाति की छात्रा बनी स्टेट टॉपर, पिछड़े वर्ग की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

JAC Board Result: झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा में बेटियों ने फिर बाजी मारी है. अनुसूचित जाति और पिछड़ी जातियों की बेटियों ने टॉप-3 पर कब्जा किया है.

By Mithilesh Jha | April 19, 2024 1:55 PM
an image

Table of Contents

JAC Board Result: झारखंड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग की बेटियों ने. स्टेट टॉपर से लेकर टॉप-3 में शामिल 4 बेटियां इन्हीं वर्गों से हैं.

JAC Board Result: टॉप-3 पोजीशन पर हजारीबाग की बेटियां

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इसके मुताबकि, हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की 4 स्टूडेंट्स टॉप-3 पोजीशन पर रहीं. हजारीबाग की ज्योत्सना ज्योति, जो 496 अंक के साथ झारखंड टॉपर बनी हैं, वह अनुसूचित जाति (एससी) से आतीं हैं. दूसरे नंबर सना संजूरी हैं. वह बैकवर्ड क्लास (बीसी-1) से हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर दो लड़कियां- करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या हैं. करिश्मा कुमारी बैकवर्ड क्लास-2 से हैं, जबकि सृष्टि सौम्या बीसी-1 वर्ग से आतीं हैं.

टॉप-44 में 25 स्टूडेंट्स एससी और पिछड़ा वर्ग से

टॉप-10 में इस बार 44 बच्चों ने जगह बनाई है. इसमें 2 अनुसूचित जाति से हैं, 13 पिछड़ा वर्ग और 10 अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं. बता दें कि इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय हजारीबाग ने इस बार 19 टॉपर दिए हैं. एक टॉपर हजारीबाग जिले के ही बड़कागांव से हैं. बड़कागांव हाई स्कूल की रिया कुमारी भी बीसी-2 वर्ग से हैं. वह टॉप-10 में 8वें नंबर पर हैं.

सामान्य वर्ग के 16 स्टूडेंट्स ने बनाई टॉपर्स लिस्ट में जगह

टॉप-10 में शामिल 44 बच्चों में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग-1 और पिछड़ा वर्ग-2 के 25 बच्चे हैं, जबकि 3 बच्चे अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग से हैं. 44 में से सिर्फ 16 बच्चे सामान्य वर्ग से हैं. सामान्य वर्ग में सबसे अधिक अंक लातेहार के सरस्वती विद्या मंदिर की शांभवी सुहाना को मिला है. रैंक में वह 5वें स्थान पर रहीं. उनको 500 में 490 अंक प्राप्त हुए हैं.

Also Read : Jharkhand Board Result: मैट्रिक में टॉप-10 में 44 स्टूडेंट्स, टॉपर ज्योत्सना ज्योति समेत 19 विद्यार्थी हजारीबाग के एक स्कूल से

Also Read : JAC मैट्रिक का रिजल्ट आज, SMS के जरिये ऐसे देखें अपना परिणाम

Also Read : JAC 10th Result 2024: हजारीबाग के 1 ही स्कूल की 4 छात्राओं ने टॉप-3 में लहराया परचम

Also Read : JAC 10th Result: बीते 4 सालों में सबसे खराब रहा इस साल का रिजल्ट, सिर्फ 90.39 छात्र-छात्राओं ने पायी सफलता

Also Read : JAC 10th Result 2024 Topper: एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी, 91.91 प्रतिशत छात्राएं सफल, ज्योत्सना ज्योति बनी टॉपर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version