कब जारी होगा JAC मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट ? सामने आयी बड़ी जानकारी
जैक सचिव सच्चिदानंद तिग्गा ने बताया कि 20 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. वहीं, इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य अभी कुछ जिलों में पूरा नहीं हो सका है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2024 10:46 AM
रांची : जैक ओर से ली गयी मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी होने की संभावना है. इसे लेकर जैक ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य पूरा हो गया है. मार्क्स फाइल भी तैयार कर ली गयी है. यह जानकारी जैक की ओर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को दी गयी है. वहीं, जैक की ओर से एक पत्र झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार को लिखा जा रहा है, जिसमें आदर्श आचारसंहिता के बीच छात्र हित को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी जायेगी.
20 अप्रैल को जारी होगा मैट्रिक का रिजल्ट
जैक सचिव सच्चिदानंद तिग्गा ने बताया कि 20 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. वहीं, इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य अभी कुछ जिलों में पूरा नहीं हो सका है. इस कारण इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मैट्रिक के साथ नहीं जारी होगा. इंटर का रिजल्ट 17 मई के आसपास जारी होने की संभावना है. इस बार मार्क्स फाइल तैयार करने में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसका लाभ रिजल्ट तैयार करने में मिल रहा है.
जमशेदपुर में विवेकानंद हाइस्कूल में चल रहे मूल्यांकन केंद्र पर अब तक 2,744 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य नहीं हो सका है. इसमें अंग्रेजी की कॉपियां शामिल हैं. इसके साथ ही अन्य सभी विषयों की कॉपियों की जांच हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर में सात मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे. अन्य छह केंद्रों पर सभी कॉपियों का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।