JAC Paper Leak Case : आज CID के साथ बैठक करेगी जैक की टीम, डीजीपी अनुराग गुप्ता का क्या है निर्देश

JAC Paper Leak Case: जैक के अधिकारी मंगलवार को सीआईडी के साथ बैठक करेंगे. अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल होने को कहा गया है. वहीं, डीजीपी सोमवार को पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में प्रश्न पत्र को केंद्र में पहुंचाने की प्रक्रिया को समझने का निर्देश दिया.

By Sameer Oraon | February 25, 2025 8:48 AM
an image

रांची : मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में जांच प्रक्रिया तेज हुई है. इस संबंध में मंगलवार को झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) के अधिकारी सीआईडी के साथ बैठक करेंगे. जैक के अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल होने को कहा गया है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. डीजीपी ने निर्देश दिया कि जैक द्वारा प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाये जाने की पूरी प्रक्रिया को समझें, ताकि पेपर लीक कहां से हुआ इसका पता लगाया जा सके. बरामद डिजिटल डिवाइस की जांच का भी निर्देश दिया.

जांच सीआईडी या एसआईटी से, इस पर निर्णय होगा

बैठक में परीक्षा की पूरी प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी सीआईडी को दी जायेगी. साथ ही, प्रश्नपत्र को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और उसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत जानकारी साझा की जायेगी. पेपर लीक की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन या इसे सीआईडी को सौंपने पर भी मंगलवार को अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा गया है, जिसपर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा.

जैक पेपर लीक से जुड़ी हर अपडेट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फर्जी प्रश्नपत्र होते रहे वायरल

सोमवार को पूरे राज्य में जैक की मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा में करीब 99 फीसदी परीक्षार्थी उपस्थित रहे. इस बीच, फर्जी प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे, जिससे परीक्षार्थियों और अभिभावकों में भ्रम की स्थिति बनी रही. झारखंड एकेडेमिक काउंसिल ने इसकी जानकारी साइबर पुलिस को दी, जिसके बाद साइबर पुलिस की टीम ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी जैक को भी दी जा रही है. प्रशासन ने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

Also Read: साइबर ठगों के गेमिंग ऐप के जाल में फंसा युवक, दांव पर लगा दी रिश्तेदार के जीवन भर की कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version