JAC Paper Leak Case: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज, दो गिरफ्तार, संगठन ने बोला हमला

JAC Paper Leak Case : जैक अध्यक्ष को ज्ञापन देने पहुंचे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज हुआ है. संगठन के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए संगठन के कार्यकर्ता ने सरकार पर आवाज दबाने का आरोप लगाया है.

By Sameer Oraon | February 21, 2025 5:01 PM
feature

रांची : जैक 10वीं की बोर्ड की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान के पेपर लीक मामले पर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आयोग के कार्यालय पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज की है. ये जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दी है. उन्होंने यह भी बताया कि संगठन के मंत्री ऋतुराज सहदेव और सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सरकार के इशारे पर नाच रहा प्रशासन : भारतीय विद्यार्थी परिषद

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे सभी शांतिपूर्ण तरीके से विद्यार्थियों के मुद्दों को लेकर जैक अध्यक्ष के पास गये थे. लेकिन प्रशासन ने सरकार के इशारे पर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य दिशा दित्या ने कहा कि उनका संगठन छात्रों की सबसे सशक्त आवाज है. कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज या गिरफ्तार कर सरकार उनकी आवाज को नहीं दबा सकती है. 10वीं बोर्ड परीक्षा के संचालन में सरकार शिक्षा मंत्रालय और जैक बोर्ड बुरी तरह से विफल रहा है और अब इसे छुपाने के लिए सरकार प्रशासन को आगे कर रही है.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

पवन नाग बोले- गैर–लोकतांत्रिक तरीके से कार्य कर रही सरकार

वहीं, एबीवीपी के रांची जिला संयोजक पवन नाग ने कहा कि झारखंड के सरकार पूरी तरह से गैर–लोकतांत्रिक तरीके से कार्य कर रही है. छात्र विरोधी सरकार विद्यार्थियों के आवाज को दबाने के लिए प्रशासन का गलत तरीके से उपयोग कर रही है. लेकिन परिषद के कार्यकर्ता जेल के अंदर और बाहर हर जगह पर झारखंड के छात्रों का नेतृत्व करने में सक्षम है और पेपर लीक के इस मुद्दे को लेकर हम सरकार के साथ संघर्ष के लिए तैयार हैं.

Also Read: कोल्हान में ओड़िया भाषा के प्रति बढ़ रहा बच्चों का रुझान, हजारों बच्चे ले रहे हैं शिक्षा, सरकार ऐसे कर रही मदद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version