JAC Paper Leak : विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, पेपर लीक पर सीबीआई जांच की मांग

झारखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जैक पेपर लीक मामले पर खूब हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष वेल में पहुंच सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. विपक्ष ने सरकार से जैक पेपर लीक मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है.

By Dipali Kumari | February 25, 2025 2:31 PM
an image

रांची, आनंद मोहन : झारखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने जैक पेपर लीक मामले पर खूब हंगामा किया. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व ही विपक्ष वेल में चलें गए और खूब नारेबाजी हुई. इस दौरान विपक्ष ने कहा कि, राज्यभर में माफिया सक्रिय है. इसका रैकट पूरा राज्य में फैला हुआ है. इन माफियाओं को सरकार का संरक्षण भी प्राप्त है. विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, राज्य में हर प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो छात्रों का भविष्य अंधकार में है. विपक्ष ने सरकार से जैक पेपर लीक मामले पर सीबीआई जांच की मांग की है.

बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना

बताते चलें कुछ दिनों पूर्व ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कहा था, “सरकार या पुलिस प्रशासन अब तक यह तय नहीं कर पाया है कि मैट्रिक पेपर लीक मामले की जांच सीआइडी करेगी या एसआइटी?” इसके अलावा बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में हुई गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने आशंका जतायी थी कि मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक मामले की लीपापोती कर निर्दोष लोगों पर आरोप मढ़ दिया जाएगा.

जैक अधिकारियों की आज सीआईडी के साथ बैठक

इधर जैक पेपर लीक मामले पर जांच प्रक्रिया भी तेज हुई है. इस संबंध में आज मंगलवार को झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (जैक) के अधिकारी सीआईडी के साथ बैठक करने वाले हैं. जैक के अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल होने को कहा गया है. इससे पहले कल सोमवार को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुलिस मुख्यालय सभागार में मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version