Jagannath Rath Yatra 2025: जगन्नाथपुर रथ मेले में श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध, प्लास्टिक बैन

Jagannath Rath Yatra 2025: रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जगन्नाथपुर रथयात्रा मेले की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों और मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. जगन्नाथपुर मंदिर से मौसी बाड़ी तक रथयात्रा रूट का निरीक्षण किया. बेहतर व्यवस्था को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जिला प्रशासन ने मेले में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.

By Guru Swarup Mishra | June 22, 2025 4:27 PM
an image

Jagannath Rath Yatra 2025: रांची-रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जगन्नाथपुर रथयात्रा न केवल रांची, बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरव है. सभी विभाग एवं मेला न्यास समिति टीमवर्क की तरह कार्य करें. सभी सामूहिक जिम्मेवारी के तहत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कार्यों को संपादित करना सुनिश्चित करें. उन्होंने जगन्नाथपुर रथयात्रा मेले की तैयारी एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और वरीय पदाधिकारियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने मेला परिसर में व्यवस्था का जायजा लेते हुए वरीय अधिकारियों द्वारा मंदिर समिति के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जगन्नाथपुर मंदिर से मौसी बाड़ी तक रथयात्रा रूट का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त द्वारा श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देशा दिया. 24 घंटे बिजली, चलंत शौचालय, पानी, अग्निशमन एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन ने मेले में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है.

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम


डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने दुकानदारों को निर्धारित स्थान तक ही अपनी दुकान लगाने का निर्देश दिया गया ताकि रथयात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मेला परिसर में वॉच टावर और सीसीटीवी लगाये गये हैं. सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. इसके लिए संयुक्त आदेश भी जारी किया जाएगा. बड़े वाहन प्रवेश न करें, इसके लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रांची में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, इन 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

प्लास्टिक पर रहेगा बैन


जिला प्रशासन रथ मेले के आयोजन को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में प्रशासन सभी दुकानदारों, खाद्य स्टॉल संचालकों, और आयोजकों से अपील करता है कि वे मेले के दौरान दोना, पत्तल और अन्य बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों का उपयोग करें. यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा, बल्कि मेले में स्वच्छता बनाए रखने में भी सहायक होगा. प्लास्टिक और अन्य गैर-बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों के उपयोग से पर्यावरण को गंभीर नुकसान होता है, जो मिट्टी, जल और वायु प्रदूषण का कारण बनता है. इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मेले में प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. सभी स्टॉल संचालकों और दुकानदारों से अनुरोध है कि वे इस नियम का कड़ाई से पालन करें और बायोडिग्रेडेबल विकल्पों जैसे कि पत्तल, दोना, बांस की टोकरियां और कागज से बने उत्पादों का उपयोग करें.

वॉलेंटियर भी श्रद्धालुओं के लिए रहेंगे तैनात


उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की पूरी टीम के साथ मेले के दौरान वॉलेंटियर भी श्रद्धालुओं के लिए तैनात रहेंगे ताकि भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन में कोई परेशानी ना हो. एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए जिसमें जिला प्रशासन के साथ मंदिर कमिटी के भी पदाधिकारी जुड़े रहेंगे. इसके साथ ही वॉलेंटियर भी जुड़ेंगे जो हर जानकारी से जिला प्रशासन को अवगत करायेंगे. उपायुक्त ने कहा कि सूचना जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में ही मेले में खोये हुए लोग/बच्चों के लिए खोया/पाया केंद्र की सूचना दी जाएगी.

झूलों की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी


उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने जगन्नाथपुर रथ मेला 2025 के दौरान लगने वाले झूलों की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि मेला के दौरान कोई दुर्घटना न हो. इसके लिए सभी झूला संचालकों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है. इन मानकों में झूलों की तकनीकी जांच, नियमित रखरखाव, और संचालन के दौरान सुरक्षा उपायों का अनुपालन शामिल है. संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी आवश्यक प्रमाण पत्र, जैसे कि झूलों की सुरक्षा जांच और लाइसेंस से संबंधित दस्तावेज, उपलब्ध रखें. यह कदम मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है.

बैठक में ये थे उपस्‍थित


डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, DSP हटिया, अंचल अधिकारी नामकुम/नगड़ी, स्थानीय थाना प्रभारी एवं मंदिर समिति के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version