रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 11वीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशन की मांग को लेकर आयोग कार्यालय के समक्ष पिछले नौ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों से शुक्रवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेकेएलएम) के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक जयकुमार राम महतो मिले. श्री महतो ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया व नारियल पानी पिला कर हड़ताल समाप्त कराया. इनके साथ देवेंद्र नाथ महतो भी थे. बाद में विधायक जयराम महतो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा सहित अन्य परीक्षा के मुद्दे पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. विधायक ने बताया कि 11वीं सिविल सेवा पीटी का रिजल्ट 22 अप्रैल 2024 को जारी किया गया. 22 से 24 जून 2024 तक मुख्य परीक्षा ली गयी. लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. इस मुद्दे पर राज्यपाल से शनिवार को भी वार्ता होगी. विधायक जयराम महतो ने कहा कि परीक्षाफल का प्रकाशन शीघ्र जारी हो, ताकि चयनित अभ्यर्थी प्रशासनिक कार्य में अपना सहयोग दे सकें. वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि मई के अंतिम सप्ताह में रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया जाता है, तो जून में फिर आंदोलन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें