पहले भाषण में जमकर गरजे जयराम महतो, विधानसभा में कराई मुद्दों की बरसात, स्पीकर भी भौंचक

Jairam Mahato : झारखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन चल रहा है. इस दौरान डुमरी विधायक जयराम महतो ने विधानसभा में झारखंड सीजीएल का मुद्दा उठाया और कैमरून में फंसे मजदूरों को लेकर भी बात की.

By Kunal Kishore | December 10, 2024 2:34 PM
an image

Jairam Mahato : झारखंड के छठे विधानसभा का पहला सत्र चल रहा है. सोमवार को सभी विधायकों ने शपथ ली और आज मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर नाला विधायक रबींद्र नाथ महतो को चुन लिया गया. वहीं अपने बयानों और तेवर से चर्चा में रहने वाले नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो ने विधानसभा में अपने पहले भाषण में राज्य का ज्वलंत मुद्दा उठाया. जयराम ने झारखंड सीजीएल परीक्षा के अभ्यार्थियों का मुद्दा उठाया.

जयराम ने सीजीएल को लेकर क्या कहा ?

जयराम महतो ने सदन में सीजीएल के मुद्दे उठाते हुए बोला कि उन्होंने छात्र आंदोलन के माध्यम से पहचान बनाई. जयराम ने आगे कहा कि झारखंड के लाखों अभ्यर्थी सड़कों पर हैं. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से कहा कि वह सदन से बाहर आकर उन अभ्यर्थियों से मिले. वो आपके ही बच्चे हैं. सीएम हेमंत उन्हें संतुष्ट करें और उनकी बातों को सुने. जयराम ने सीएम हेमंत को बच्चों से मिलकर समस्या का निदान करने को कहा. विधानसभा में घुसने से पहले पत्रकारों ने जयराम से सीजीएल परीक्षार्थियों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि निसंदेह सीजीएल के मुद्दों को रखेंगे.

कैमरून में फंसे मजदूरों का मुद्दा उठाया

जयराम ने इस दौरान अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे मजदूरों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य के 45 मजदूर कैमरून में फंसे हैं. उनकी सकुशल वापसी की मांग की है. जयराम नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो को धन्यवाद देने के लिए खड़े हुए थे और इस दौरान इन मुद्दों को उठाया.

विधानसभा नंगे पांव पहुंचे जयराम

सोमवार से शुरू हुए विधानसभा सत्र के दौरान जयराम ने जमकर सुर्खियां बटोरी. अपने कपड़े से लेकर विधानसभा को प्रणाम करने तक उनकी चर्चा होती रही. जयराम आज भी नंगे पांव विधानसभा पहुंचे थे. जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब तक वह विधानसभा के सदस्य हैं तब तक वह नंगे पांव ही विधानसभा में कदम रखेंगे. इससे पहले सोमवार को उनके टी-शर्ट और उनके शपथ की भी बहुत चर्चा हुई थी.  

Also Read: लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष बने रबींद्र नाथ महतो, सीएम हेमंत, बाबूलाल और जयराम ने रखा था नाम का प्रस्ताव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version