जयराम महतो ने बताया किन लोगों से है उनको खतरा, क्यों उठी थी जेड प्लस सुरक्षा की मांग
Jairam Mahto : डुमरी विधायक जयराम महतो के लिए कुछ दिनों पूर्व जेड प्लस सुरक्षा की मांग उठी थी. इसके बाद से एक बड़ा सवाल उठ रहा था कि, आखिर विधायक को जेड प्लस सुरक्षा की जरुरत क्यों पड़ी. क्या उन्हें किसी से खतरा है ? इस संबंध में जब 'प्रभात खबर संवाद' के दौरान विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद हैरान करने वाला जवाब दिया.
By Dipali Kumari | April 22, 2025 3:15 PM
Jairam Mahto News : डुमरी विधायक जयराम महतो के लिए कुछ दिनों पूर्व जेड प्लस सुरक्षा की मांग उठी थी. पूर्व राजधनवार प्रत्याशी राजेश रतन ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर विधायक के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद से एक बड़ा सवाल उठ रहा था कि, आखिर विधायक को जेड प्लस सुरक्षा की जरुरत क्यों पड़ी. क्या उन्हें किसी से खतरा है ? इस संबंध में जब ‘प्रभात खबर संवाद’ के दौरान विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेहद हैरान करने वाला जवाब दिया.
मैंने नहीं मांगा जेड प्लस सुरक्षा – जयराम महतो
जेड प्लस सुरक्षा के सवाल पर विधायक ने सीधा जवाब दिया कि “मैंने नहीं मांगा है”. विधायक ने बताया कि उन्हें खुद भी इस बात की जानकारी नहीं थी. हमारे मित्र और संगठन के सचिव राजेश रतन ने इस संबंध में पत्र लिखा था. जयराम महतो ने कहा कि जब उन्हें सहयोगियों से इस संबंध में पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, हम अपने मित्र की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन हमें जेड प्लस सुरक्षा की जरुरत नहीं है.
जयराम महतो को किन लोगों से खतरा है इस संबंध में सवाल करने पर विधायक ने बताया कि वे कोयलांचल से आते हैं और लगातार सभी क्षेत्रों में विजिट करते रहते हैं, तो ऐसे में खतरें की संभावनाएं बढ़ी है. जयराम ने बताया कि दो अंगरक्षक दिये गये थे. दो और अंगरक्षक बढ़ाने के लिये भी कहा गया था. उन्होंने कहा कि अंगरक्षक उनके साथ रहना भी नहीं चाहते हैं. अंगरक्षकों को लगता है कि वे उनके साथ इतना अधिक भ्रमण नहीं कर पायेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।