Political news : कल नवाडीह में विधायक जयराम अपने वेतन के पैसे से विद्यार्थियों को देंगे पुरस्कार

इस पर वे अपने तीन महीने के वेतन की 75 प्रतिशत राशि खर्च करेंगे. नवाडीह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By RAJIV KUMAR | July 5, 2025 8:26 PM
an image

रांची/डुमरी.

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रमुख और डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो सात जुलाई को अपने विधानसभा क्षेत्र के मैट्रिक और इंटर के टॉप-10 विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार बांटेंगे. इस पर वे अपने तीन महीने के वेतन की 75 प्रतिशत राशि खर्च करेंगे. नवाडीह स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. जयराम महतो ने मैट्रिक और इंटर के तीनों संकाय- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है.

सूचीबद्ध किये गये बच्चे

मैट्रिक में जिन 10 बच्चों के नाम सूचीबद्ध किये गये हैं, उनमें स्वीटी, कुमकुम, सूरज, बलराम, लक्ष्मी, तेजस्वी, सृष्टि, बरखा और नीतू शामिल है. वहीं, इंटरमीडिएट कला संकाय में प्रिया, अनिशा, रानी, अंजली, सागर, कृति, प्रियंका, अनन्या, पुष्पा, अंजली, रुखसार, कॉमर्स में दिव्यांशी, रानी स्नेहा, सुजाता, प्रियांशी, काजल, करिश्मा, रिया, संगीता, रितू और साइंस में शुभम, अभिसार, अंशु, निशांत, विवेक, अनुज, मो. ओवेस, सुजीत, साक्षी और सीमा के नाम शामिल हैं. उन्होंने कहा है कि अगर किसी विद्यार्थी को जारी सूची से अधिक अंक मिले हैं, तो वह जरूर सूचना दें. इसके लिए यह जरूरी है कि वे डुमरी विधानसभा क्षेत्र के किसी स्कूल व कॉलेज के छात्र रहे हों. गौरतलब है कि झारखंड में यह पहला मौका है, जब कोई जनप्रतिनिधि अपने वेतन के पैसे से अपने निर्वाचन क्षेत्र के मेधावी बच्चों के बीच पुरस्कार बांटने जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version