CUJ में मनायी गयी जयशंकर प्रसाद की जयंती, जानें क्या क्या हुआ कार्यक्रम में
CUJ Jharkhand: कालजयी रचनाकार जयशंकर प्रसाद की जयंती केंद्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया. इसमें शिक्षक से से लेकर छात्रों ने कई तरह के कार्यक्रम पेश किये.
By Sameer Oraon | January 30, 2025 6:16 PM
रांची : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के हिंदी विभाग में कालजयी रचनाकार जयशंकर प्रसाद की 136 वीं जयंती मनाई गयी. दीप प्रज्वलन और कुलगीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शोधार्थी दीपक कुमार ने जयशंकर प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला. वहीं, स्नातक की छात्रा निशा, अभिनंदा और गरिमा ने बीती विभावरी, हिमाद्रि तुंग श्रृंग और आत्मकथ्य कविता का पाठ किया. अतुल प्रियंका और निशा ने अरूण यह मधुमय देश हमारा नामक कविता का सामूहिक सस्वर पाठ किया. इसके बाद पुरस्कार नाटक का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया.
प्राध्यापक डॉ जगदीश सौरभ ने किया तुमुल कोलाहल कलह में काव्य गायन
सीयूजी झारखंड हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ जगदीश सौरभ ने तुमुल कोलाहल कलह में काव्य का गायन किया. डॉ रवि रंजन और डॉ उपेंद्र कुमार ने गांधी तथा प्रसाद के जीवन मूल्यों पर तुलनात्मक बात रखी. वहीं, संगीत विभाग की जया शाही ने भारत महिमा गीत की प्रस्तुति दी. विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रत्नेश विश्वक्सेन ने कामायनी का आंशिक सस्वर पाठ किया. मंच संचालन शोधार्थी चंदन और धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी अभिषेक ने किया. इस अवसर पर विभाग के सभी अध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।