60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक
साढ़े तीन बजे भक्तों के लिए खुला बाबा का दरबार
बाबा की जयकारा के साथ साढ़े तीन बजे पहाड़ी मंदिर का पट खोल दिया गया. इसके बाद से बाबा को जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन के ढाई बजे के बाद से भक्तों की भीड़ कम होने लगी. शाम चार बजे के करीब अरघा खोल दिया गया. इसके बाद से भक्तों ने बाबा का स्पर्श पूजन किया. शाम साढ़े छह बजे बाबा का अभिषेक कर उनकी पूजा-अर्चना की गयी. उसके बाद बाबा का शृंगार किया गया. आरती उतारकर प्रसाद अर्पित किया गया और श्रद्धालुओं में वितरण किया गया. बाबा का संध्या शृंगार देखने के लिए काफी संख्या में भक्त आये थे. रात नौ बजे के बाद मंदिर का पट बंद कर दिया गया. बाबा को जलाभिषेक करने के लिए शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों और आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे.त्रिपुंड और रूद्राक्ष में सजी आस्था
व्यवस्था चाक-चौबंद, श्रद्धालुओं को नहीं हुई परेशानी
पहाड़ी बाबा के सभी मंदिरों को फूलों से सजाया गया था.
महिला-पुरुष को जाने के लिए बैरिकेडिंग की गयी थी.
कई स्वयंसेवी संस्था व धार्मिक संगठनों ने पूजन सामग्री का वितरण किया.
पूरा पहाड़ी मंदिर परिसर केशरिया रंग से पट गया था.
छोटे-छोटे बच्चे भी त्रिपुंड में खूब फब रहे थे.
मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह