Home झारखण्ड रांची Ranchi News : जमीयतुल मोमेनिन चौरासी का चुनाव असंवैधानिक : कमेटी

Ranchi News : जमीयतुल मोमेनिन चौरासी का चुनाव असंवैधानिक : कमेटी

0
Ranchi News : जमीयतुल मोमेनिन चौरासी का चुनाव असंवैधानिक : कमेटी

रांची. जमीयतुल मोमेनिन चौरासी सरपरस्त कमेटी की आकस्मिक बैठक मास्टर सिद्दीक अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती सहित रविवार को संपन्न हुए चुनाव पर चर्चा की गयी. बैठक में चुनाव की वैधता पर सवाल उठाया गया. सदस्यों ने कहा कि मुख्य चुनाव संयोजक जुनैद आलम को स्पष्टीकरण दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब देने के बजाय चुनाव तिथि की घोषणा कर दी, जो विधि सम्मत नहीं था. इसके बाद सरपरस्त कमेटी ने आकस्मिक बैठक कर जुनैद आलम को बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद भी उन्होंने चुनाव कराया, इसलिए यह चुनाव असंवैधानिक व अवैध है. बैठक में हाजी मजहर, फारुक, मोअज्जम, हुमायूं अंसारी, जबीउल्लाह, शकील अंसारी, शमीम अख्तर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version