Ranchi News : जमशेदपुर और बुंडू को स्वच्छता के लिए मिलेगा अवार्ड
झारखंड के दो शहर जमशेदपुर और बुंडू स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किये जायेंगे.
By PRABHAT GOPAL JHA | July 13, 2025 12:14 AM
रांची. झारखंड के दो शहर जमशेदपुर और बुंडू स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किये जायेंगे. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 का परिणाम 17 जुलाई को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में घोषित होगा. जिसमें झारखंड के जमशेदपुर को राष्ट्रपति और बुंडू को केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री के हाथों सम्मानित किया जायेगा. इसी दिन शहरों की स्वच्छता रैंकिंग भी जारी होगी.
स्वच्छता को बेहतर करने के लिए हो रहे प्रयास
शहरी स्वच्छता को और बेहतर करने के लिए राज्य के सभी 49 नगर निकायों में कई प्रयास किये जा रहे हैं. हाल के दिनों में शहरों में डोर-टू-डोर कचरा उठाव, उसके सेग्रीगेशन और डिस्पोजल को लेकर तेजी से कार्य हुए हैं. ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं. कई शहरों में कचरा डिस्पोजल के लिए प्लांट लगाये गये हैं. वहीं कई जगहों पर प्लांट निर्माणाधीन हैं. इससे पहले स्वच्छ सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत अच्छी नही थी. लेकिन लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण 2017, 2018,2019,2020,2021,2022 और 2023 में राज्य ने कई सम्मान प्राप्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।