रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण (coronavirus infections) के मामले में जमशेदपुर (Jamshedpur) टॉप पर है. यहां राज्य में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके हैं. पूर्वी सिंहभूम जिले (East Singhbhum district) में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. वक्त के साथ कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस जिले में 300 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक कुल 331 कोरोना पॉजिटिव मरीज (corona positive patients) पाये गये हैं. इनमें झारखंड लौटे 240 प्रवासी (migrants) शामिल हैं. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.
डराने लगे हैं आंकड़े
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं. वक्त के साथ धीरे-धीरे कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. इस दौरान संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या थम नहीं रही है. ये संख्या बढ़कर 331 पहुंच गई है.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 42 नये मामले, झारखंड में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 2140
कोरोना संक्रमण में टॉप पर जमशेदपुर
झारखंड के पांच प्रमंडलों के सभी 24 जिलों के आंकड़ों को देखें, तो पूर्वी सिंहभूम जिले में राज्य के सभी जिलों से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. अब तक कुल 331 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. कोरोना संक्रमण की दृष्टि से इस जिले में सर्वाधिक मरीज पाये जा चुके हैं.
Also Read: Breaking News : भाजपा दफ्तर में बेहोश हुईं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
160 संक्रमित हुए स्वस्थ
पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक सर्वाधिक 331 कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं. इनमें 160 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में 171 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
240 प्रवासी कोरोना संक्रमित
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिले में 331 कोरोना संक्रमितों में 240 झारखंड लौटे प्रवासी हैं. ये आंकड़े 2 मई 2020 से लेकर अब तक के हैं. आपको बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर पहली बार प्रवासी ट्रेन से झारखंड लौटे थे. इसके बाद से श्रमिकों व छात्रों समेत अन्य प्रवासी लगातर झारखंड लौट रहे हैं.
Also Read: Bihar Weather LIVE Updates : अगले 48 घंटे में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका, अलर्ट जारी
8 मरीज हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम जिले में कोविड-19 से संक्रमित 8 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वे अपने घर लौट चुके हैं. टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती चार एवं एमजीएम में भर्ती चार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. इनमें मुसाबनी के 3, बारीडीह से 1, धालभूमगढ़ से 2, पोटका से 1, चाकुलिया से 1 संक्रमित स्वस्थ हुआ.
कोरोना के 6 नये केस
पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले 24 घंटे में 6 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये सभी लोग पहले से ही संस्थागत कोरेंटिन में थे. संक्रमित लोगों में 2 मुंबई एवं 1 चेन्नई से लौटा है. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही इन्हें कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है.
31 मार्च को कोरोना की झारखंड एंट्री
झारखंड में कोरोना महामारी ने 31 मार्च 2020 को दस्तक दी थी. रांची के हिंदपीढ़ी में एक मलेशियाई महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. ये राज्य की पहली कोरोना पॉजिटव मरीज है. फिलहाल स्वस्थ हो गई है. धीरे-धीरे राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल गया है. फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2140 हो गई है. 1469 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. 11 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 660 कोरोना मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
Posted By : Guru Swarup Mishra