Holi Special Train: जयनगर से रांची के लिए 13 मार्च को चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, ये है रूट और टाइम-टेबल
Jaynagar Ranchi Holi Special Train: बिहार के मिथिलांचल से झारखंड आने वालों के लिए खुशखबरी है. होली के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने जयनगर से रांची के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जल्दी करें. यह ट्रेन 13 मार्च को जयनगर से खुलेगी. ट्रेन का टाइम-टेबल और रूट यहां देखें.
By Mithilesh Jha | March 11, 2025 11:00 PM
Holi Special Train: अगर आप बिहार में नौकरी कर रहे हैं या किसी काम से गये हैं और होली में अपने घर झारखंड नहीं आ पा रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने जयनगर और रांची के बीच होली स्पेशल ट्रेन चला दी है. आप 13 मार्च को जयनगर, मधुबनी, समस्तीपुर जैसे स्टेशन से इस ट्रेन को पकड़कर 14 मार्च को होली से पहले अपने घर रांची पहुंच सकते हैं. इस ट्रेन का लाभ बोकारो, धनबाद, देवघर के लोगों को भी मिलेगा. जी हां. 08106 जयनगर-रांची होली स्पेशल ट्रेन 13 मार्च को जयनगर से रवाना होगी. यह ट्रेन गुरुवार 13 मार्च 2025 को दिन में 12:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन यानी शुक्रवार 14 मार्च 2025 को तड़के 3:30 बजे आपको रांची पहुंचा देगी. यानी सुबह में सूर्योदय से पहले आप अपने घर पहुंच जायेंगे. इस ट्रेन का टाइम-टेबल और रूट यहां चेक कर लें.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।