JBVNL में उच्च पदों के सृजन पर किसलय तिवारी ने उठाये सवाल, सीबीआई-ईडी से जांच की मांग की

JBVNL News: भाजयुमो के पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने जेबीवीएनएल में उच्च पदों पर नियुक्ति के लिए पदों के सृजन पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने इसे पदोन्नति घोटाला करार देते हुए इसकी सीबीआई-ईडी से जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है.

By Mithilesh Jha | March 9, 2025 7:52 PM
an image

JBVNL News|भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष किसलय तिवारी ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर उच्चस्तरीय पदों के सृजन पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि खबर है कि मुख्यालय स्तर पर 14 नये चीफ इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के साथ-साथ 19 सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पदों का सृजन किया गया है. कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और कार्यपालक अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पदों में कोई वृद्धि नहीं की गयी है.

प्रक्रिया का पालन किये बगैर उच्च पदों पर हो रही नियुक्ति अनुचित

किसलय तिवारी ने कहा कि कनीय अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता के पद पर बैठे लोग ही विभागीय कार्यों को संचालित करते हैं. इस समय इस स्तर के करीब 70 प्रतिशत पद रिक्त हैं. दूसरी ओर, वरीय अभियंताओं के पदों पर प्रक्रिया का पालन किये बगैर नियुक्तियां हो रहीं हैं. यह उचित नहीं है.

70 फीसदी रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति की किसलय ने की मांग

भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष ने इस निर्णय पर न केवल सवाल खड़े किये हैं, बल्कि इसे पदोन्नति घोटाला करार दिया है. उन्होंने मांग की है कि तकनीकी पदों का सृजन किया जाये और रिक्त पड़े 70 प्रतिशत पदों पर अविलंब नियुक्तियां की जाये. उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार ने जेई और एई नियुक्ति की थी. उसके बाद इन पदों पर कोई नियुक्ति नहीं हुई. किसलय तिवारी ने कहा कि कनीय पदाधिकारियों की नियुक्ति से बिजली आपूर्ति और वितरण व्यवस्था को प्रभावी ढंग से संचालित करने में सहूलियत होगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

पदोन्नति की आड़ में करोड़ों की वसूली का प्लान – किसलय तिवारी

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पद सृजित करने की बुनियाद केवल पैसे और पैरवी पर टिकी है. पदोन्नति की आड़ में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और सुपरिटेडेंट इंजीनियर से करोड़ों रुपए वसूलने की योजना बनायी जा रही है. कहा कि विभाग के डायरेक्टर केके वर्मा को रिटायर हुए कई साल हो गये. बार-बार उनको सेवा विस्तार मिल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पदोन्नति घोटाला को चालाकी से दिया जा रहा अंजाम – तिवारी

किसलय तिवारी ने इसे पदोन्नति घोटाला करार देते हुए कहा कि इसे इतनी चालाकी से अंजाम दिया गया है कि जनता को भनक तक न लगे. उन्होंने कहा कि जनता के पैसों का दुरुपयोग भाजपा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई और ईडी से जांच कराने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें

9 मार्च को 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको कितने में मिलेगा, यहां देखें कीमत

Jharkhand Weather: गर्मी झेलने के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी की है ये चेतावनी

Holi 2025: झारखंड के बाजार में हर्बल गुलाल, महिलाएं खुद कर रहीं पैकेजिंग और मार्केटिंग

Jharkhand Naxal News: टोंटो के जंगल में फिर मिला IED बम, सुरक्षा बलों ने नष्ट किया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version