Ranchi News: जेबीवीएनल ने कैंप लगा कर सुनी उपभोक्ताओं की समस्या
Ranchi News : बिजली बिल की शिकायत के निराकरण के लिए शुक्रवार को विद्युत वितरण केंद्रों पर शिविर लगाया गया.
By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:44 AM
रांची. बिजली बिल की शिकायत के निराकरण के लिए शुक्रवार को विद्युत वितरण केंद्रों पर विशेष शिविर लगाया गया. सभी केंद्रों पर उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गयीं. इनमें ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया. वहीं कुछ का निराकरण का भरोसा दिलाया गया. शुक्रवार को शहर के कई जगहों पर कैंप लगाया गया. कोकर में सहायक विद्युत अभियंता एसडीओ निरंजन कुमार और जेईई सुरेश प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में शिकायतें सुनी गयी. इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी लैपटॉप लेकर मौके पर ही मौजूद रहे.
बिल में गड़बड़ी की ज्यादा शिकायत
कैंप में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली बिल में गड़बड़ियों को लेकर आयी. जानकारी के अभाव में कुछ जगहों पर शिविर में शिकायत लेकर गिने-चुने लोग ही पहुंचे. उपभोक्ताओं के एक बड़ा वर्ग ने समय पर बिजली बिल नहीं मिलने की बात कही. स्मार्ट मीटर संबंधी जानकारी, बिजली बिल, स्मार्ट मीटर लगवाने हेतु आवेदन देने तथा मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए शनिवार को भी कैंप दिन के 11 से तीन बजे तक लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।