जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने की एनडीए को समर्थन की घोषणा, कार्यकर्ताओं से बोले, 400 पार का लक्ष्य करें साकार

जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने सोमवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में एनडीए को समर्थन देने की घोषणा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अबकी बार 400 पार का लक्ष्य साकार करने में जुट जाएं.

By Guru Swarup Mishra | April 29, 2024 5:28 PM
an image

रांची: जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सोमवार को रांची प्रेस क्लब में हुई. इस दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव में सहयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को साकार करना है और फिर से देश में मज़बूत सरकार लानी है. इस मौके पर मंच का संचालन भगवान सिंह ने किया. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष/नगर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल हुए.

बैठक से पहले संजय सेठ ने खीरू महतो से लिया आशीर्वाद
बैठक से पहले रांची के बीजेपी प्रत्याशी व सांसद संजय सेठ ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो से उनके निवास पर मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने दो मई को अपने नामांकन में शामिल होने का आग्रह किया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, भाजपा नेता संजीव साहू भी उपस्थित रहे. खीरू महतो ने संजय सेठ को शुभकामनाएं दीं और जीत की अग्रिम बधाई दी.

जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ये हुए शामिल
जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जदयू नेता डॉ आफताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सुशील सिंह, सागर कुमार, निर्मल सिंह, रेणु गोपीनाथ, शैलेंद्र महतो, पिंटू सिंह, राजू महतो, दुष्यंत पटेल, अर्जुन मेहता, सरयू गोप, आशा शर्मा, बिगा मिंज, कौशल कुमार, उदय सिंह, नागमणी सिन्हा, संजय ठाकुर, अखिलेश राय, उपेंद्र सिंह, दीप नारायण सिंह, रामाशीष डांगी, प्रदीप महतो, तेतरा महतो, रामजी प्रसाद एवं अन्य शामिल हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version