Ranchi News : जेइइ मेन : पहले दिन की परीक्षा में शामिल होंगे दो हजार स्टूडेंट्स

आयन डिजिटल जोन तुपुदाना को बनाया गया है परीक्षा केंद्र

By SUNIL PRASAD | March 31, 2025 8:12 PM
an image

रांची. जेइइ मेन सेशन दो की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होने वाली है. पेपर-1 यानी बीइ व बीटेक के लिए परीक्षा दो, तीन, चार, सात और आठ अप्रैल को होगी. वहीं बी आर्क व बी प्लानिंग के लिए परीक्षा नौ अप्रैल को होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से दो, तीन व चार अप्रैल को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसमें पेपर-1 यानी बीइ व बीटेक के लिए परीक्षाएं होगी. पहले दिन की परीक्षा रांची के एक परीक्षा केंद्र आयन डिजिटल जोन तुपुदाना में दो शिफ्ट में होगी. जिसमें लगभग दो हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक व दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एनटीए के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version