JEE Mains Exam 2025: रांची के इन इलाकों में 6 दिन के लिए निषेधाज्ञा लागू, नहीं खुलेगी फोटो कॉपी और साइबर कैफे की दुकान

JEE Mains Exam 2025: जेईई मेन की परीक्षा 6 दिन संचालित होगी. इसके लिए रांची में 6 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर 300 मीटर की परीधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है.

By Sameer Oraon | January 18, 2025 10:06 AM
an image

रांची : जेईई मेन की परीक्षा को रांची जिला में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा दो पाली में 22, 23, 24, 28, 29 व 30 जनवरी को दो पाली में होगी. प्रथम पाली परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम छह बजे तक चलेगी. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए ओल्ड एचबी रोड स्थित ऑक्सफॉर्ड स्कूल, लोअर चुटिया के अरूणिमा टेक्निकल सर्विस और पुंदाग स्थित फ्यूचर ब्राइड में सुबह छह से रात नौ बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गयी है.

नहीं खुलेगी कोई भी फोटो कॉपी और साइबर कैफे की दुकान

इसके मुताबिक रांची के तीनों परीक्षा केंद्र के 300 मीटर की परीधि में कोई भी साइबर कैफे, फोटो कॉपी और प्रिंटिंग की दुकान परीक्षा के दिन खुली नहीं रहेगी. उपायुक्त ने सदर एसडीओ को निर्देशित किया है कि वे बीएनएस की धारा 163 के तहत निषेधज्ञा लागू करते हुए साइबर कैफे, फोटो कॉपी और प्रिंटिंग की दुकानों को परीक्षा की अवधि में बंद कराना सुनिश्चित करेंगे.

झारखंड की सभी छोटी-बड़ी खबरें यहां पढ़ें

21 जनवरी को ही हो जाएगी इन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती

उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के बाद 21 जनवरी को ही इन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती कर दी जाएगी. संबंधित परीक्षा केंद्र के दंडाधिकारी भी उसी दिन परीक्षा केंद्र की जांच करेंगे. इसके बाद एनआईसी की टीम री-चेक करेगी, फिर केंद्र को सील बंद करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. बता दें कि परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड क्‍यूआर कोड के जरिये स्‍कैन किए जायेंगे. साथ ही साथ स्‍टूडेंटस को फुल शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और ज्‍यादा डॉर्क कलर के कपड़े पहनकर आने पर रोक है.

Also Read: Jharkhand Crime News: रिम्स में हैवानियत, इलाज कराने आयी युवती को देख सुरक्षा गार्ड की डोली नीयत, कर डाला दुष्कर्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version