JEE Mains की परीक्षा में लगातार बेहतर हो रहा है ST/SC विद्यार्थियों का प्रदर्शन, EWS का कटऑफ घटा

JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस की परीक्षा में एसटी एससी विद्यार्थियों का परसेंटाइल लगातार बढ़ रहा है. बीते चार सालों में एसटी के कटऑफ में 21 परसेंटाइल की बढ़ोतरी हुई है.

By Sameer Oraon | April 20, 2025 9:16 AM
an image

रांची, सुनील कुमार झा : देश की सबसे कठिन व प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग की परीक्षा जेइइ मेन में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के बच्चों के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है. पिछले चार साल में एसटी विद्यार्थियों के कटऑफ में 21 परसेंटाइल, जबकि एससी विद्यार्थियों के कटऑफ में 18 परसेंटाइल की बढ़ोतरी हुई है. जेइइ मेन-2025 का एनटीए ने रिजल्ट के साथ कोटिवार कटऑफ भी जारी कर दिया है.

इडब्ल्यूएस कोटे के विद्यार्थियों का कटऑफ कम

कटऑफ क्लियर करने वाले विद्यार्थी जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल होंगे. वर्ष 2024 के कटऑफ की तुलना में एससी व एसटी कोटि के विद्यार्थियों का कटऑफ बढ़ा है. वहीं, इडब्ल्यूएस कोटे के विद्यार्थियों का कटऑफ पिछले वर्ष की तुलना में कम हुआ है. सामान्य वर्ग और ओबीसी कोटि के विद्यार्थियों का कटऑफ लगभग पिछले वर्ष के बराबर रहा है.

Also Read: झारखंड से गुजर रहा है चक्रवात और ट्रफ, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की चेतावनी

अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का कटऑफ बढ़ा

आंकड़े बताते हैं कि अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों का कटऑफ पिछले चार वर्षों में 26.77 परसेंटाइल से बढ़कर 47.90 हो गया. वर्ष 2022 में एसटी कोटि के विद्यार्थियों का कटऑफ 26.77 परसेंटाइल था. पिछले वर्ष की तुलना में एसटी कोटि के विद्यार्थियों के कटऑफ में एक परसेंटाइल की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2024 में इनका कटऑफ 46.69 परसेंटाइल था. वहीं, अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों का कटऑफ पिछले वर्ष 60.09 परसेंटाइल था. इस वर्ष बढ़कर 61.15 परसेंटाइल हो गया.

Also Read: BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले- कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनायेगा तो संसद बंद कर दें, पार्टी ने किया किनारा

इडब्ल्यूएस का पिछले वर्ष की तुलना में कम हुआ

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के विद्यार्थियों के कटऑफ में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग एक परसेंटाइल की कमी आयी है. वर्ष 2024 में इडब्ल्यूएस विद्यार्थियों का कटऑफ 81.32 परसेंटाइल था. इस वर्ष का कटऑफ 80.38 परसेंटाइल रहा.

सामान्य वर्ग का कटऑफ इस वर्ष 93 से अधिक

जेइइ मेन में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का कटऑफ इस वर्ष 93 परसेंटाइल से अधिक रहा. हलांकि, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के कटऑफ में मामूली कमी आयी है. पिछले वर्ष सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का कटऑफ 93.23 परसेंटाइल था जो कि इस वर्ष घटकर 93.10 परसेंटाइल हो गया.

ओबासी का कट ऑफ दो वर्षों से 79 व 80 के बीच

ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों का कटऑफ दो वर्षों से 80 व 79 के बीच बना हुआ है. ओबीसी कोटि के बच्चों के कटऑफ में पिछले वर्ष की तुलना में मामूली कमी आयी है. पिछले वर्ष ओबीसी का कटऑफ 79.67 परसेंटाइल था जबकि इस वर्ष 79.43 परसेंटाइल है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version