Home Badi Khabar JEE Result 2021 : जमशेदपुर के वैभव सेठ को मिला 99.97 परसेंटाइल, जानें कौन किस स्थान पर

JEE Result 2021 : जमशेदपुर के वैभव सेठ को मिला 99.97 परसेंटाइल, जानें कौन किस स्थान पर

0
JEE Result 2021 : जमशेदपुर के वैभव सेठ को मिला 99.97 परसेंटाइल, जानें कौन किस स्थान पर

jee main 2021 result jharkhand जमशेदपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेइइ मेन तीसरे सत्र का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दिया. इसमें जमशेदपुर के करीब 4500 परीक्षार्थियों को परसेंटाइल दिया गया है. अब तक शहर में सर्वाधिक अंक वैभव सेठ को हासिल हुआ है. उन्हें 99.97 परसेंटाइल हासिल हुए हैं. एनटीए ने तीसरे चरण की जेइइ मेन परीक्षा की फाइनल आंसर की 5 अगस्त को जारी कर दी थी.

परीक्षा इस वर्ष अप्रैल में होनी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. बाद में तीसरे चरण की जेइइ मेन परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 22, 25 और 27 जुलाई को किया गया था. जेइइ मेन के तीसरे राउंड के रिजल्ट में कारमेल जूनियर कॉलेज सोनारी के छात्र यश कुमार को 99.88 परसेंटाइल हासिल हुआ. पहले चरण की परीक्षा में उन्हें 99.95 परसेंटाइल मिला था.

इन्हें बेहतर परसेंटाइल

1. वैभव सेठ 99.97

2. हर्ष कुमार सिंह 99.22

3. अनुराग कुमार सिंह 99.20

4. अक्षित कुमार 98.63

5. प्रांजल कुमार 98.59

6. श्रुति अपर्णा 97.21

7. अभिषेक शर्मा 94.81

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version