झापा ने खूंटी से अर्पणा हंस और दुमका से मुन्नी हांसदा को बनाया उम्मीदवार

झापा ने खूंटी से अर्पणा हंस और दुमका से मुन्नी हांसदा को उम्मीदवार बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 1:04 AM
an image

झारखंड पार्टी (एक्का गुट) ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. झापा ने खूंटी से अर्पणा हंस और दुमका से मुन्नी हांसदा को उम्मीदवार बनाया है. झापा की ओर से अब तक लोकसभा चुनाव में पांच उम्मीदवार घोषित किये जा चुके हैं. पार्टी के अध्यक्ष एनोस एक्का, प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत और कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने प्रत्याशियों के नाम जारी किये. इससे पहले चाईबासा से चित्रसेन सिंकू, चतरा से दर्शन गंझू और हजारीबाग से राजकुमार कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है. खूंटी की प्रत्याशी अर्पणा हंस ऑल चर्चेज कमेटी की सचिव व जिला हॉकी संघ की उपाध्यक्ष हैं. वहीं, मुन्नी हांसदा सामाजिक आंदोलन से जुड़ी रहीं हैं. प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ईसाइयों का मसीहा बनने का झूठा नाटक करती रहती है. झापा कांग्रेस और भाजपा का विकल्प देगी. भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के रूप में अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल किया है. झापा ने हमेशा झारखंड, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़ों के हित की बात की है. उन्होंने कहा कि झापा ने आठ सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version