दबाव में आकर झारखंड सरकार ने शिक्षण संस्थानों,मॉल पार्क,सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया : भाजपा

झारखंड सरकार के फैसला जिसमें शिक्षण संस्थानों,मॉल पार्क,सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया गया. भारतीय जनता पार्टी ने इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि हम लगातार यह मांग कर रहे थे.

By PankajKumar Pathak | March 16, 2020 6:59 PM
an image

रांची : झारखंड सरकार के फैसला जिसमें शिक्षण संस्थानों,मॉल पार्क,सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया गया. भारतीय जनता पार्टी ने इस फैसले का स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि हम लगातार यह मांग कर रहे थे.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, भाजपा के द्वारा लगातार बनाए गए दबाव के कारण आज सरकार ने आखिरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों,मॉल, कॉलेजों ,पार्क, सिनेमाघरों को बंद करने का आदेश दिया. प्रतुल ने कहा कि भाजपा विधायक दल के नेता श्री बाबूलाल मरांडी ने 13 तारीख को ही इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से एहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया था.

प्रदेश भाजपा भी इस मुद्दे पर लगातार मुखर रही थी. आज विधानसभा में भाजपा के विधायक अनंत ओझा द्वारा इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव भी लाया गया था. आखिरकार सरकार की नींद टूटी और उसने कोरोना वायरस से निपटने हेतु बड़ा एहतियाती कदम उठाया. इस कदम का स्वागत करते हुए कहा प्रतुल ने कहा की भाजपा एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में हमेशा रहेगी और जहां उसे सरकार की कमियां दिखेंगी वह उसका ध्यान आकृष्ट करेगी.

प्रतुल ने राज्य सरकार से मांग की कि वह प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बड़े पैमाने पर जन जागरण अभियान भी चलाये. बाहर से आने वाले यात्रियों की सघन मेडिकल जांच हो तथा राज्य के सभी इंट्री प्वाइंट पर जांच की व्यवस्था हो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version