विधायक अंबा प्रसाद ने राज्यसभा चुनाव में हुई घटना के जांच की मांग की, भाजपा ने किया पलटवार कहा, पिता का चलता है साम्राज्य
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के उस बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है जिसमें अंबा ने राज्यसभा चुनाव में हुई घटना की जांच एनआईए या एसआईटी से कराने की मांग की थी. इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल ने कहा, पुलिस में विभिन्न स्तरों पर इस पूरे मामले में कोई गड़बड़ी नहीं पाया है.
By PankajKumar Pathak | March 2, 2020 6:48 PM
रांची : कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के उस बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है जिसमें अंबा ने राज्यसभा चुनाव में हुई घटना की जांच एनआईए या एसआईटी से कराने की मांग की थी. इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल ने कहा, पुलिस में विभिन्न स्तरों पर इस पूरे मामले में कोई गड़बड़ी नहीं पाया है. इस मामले को बंद करने की अनुशंसा की गयी है और यह विधायक महोदया को पच नहीं रहा है .गठबंधन की सरकार को अपने ही प्रशासनिक महकमे पर विश्वास नहीं है और विधायक दूसरे एजेंसी से जांच की मांग कर रही है.
प्रतुल ने विधायक अंबा प्रसाद से पूछा है कि अगर इस मामले में एनआईए और एसआईटी जांच होती है और एनआईए एवं एसआईटी को भी इस पूरे मामले में कुछ गड़बड़ी नही मिलती है तो क्या अंबा प्रसाद इसके बाद इंटरपोल से जांच की मांग करेंगी.
इसके साथ ही अंबा प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा, बड़कागांव क्षेत्र में अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साहू का साम्राज्य चलता था. पुरानी सरकार में ऐसे साम्राज्य को चलाने की अनुमति नहीं थी. हाल ही में ओएनजीसी ने भी पत्र लिखकर पूरे क्षेत्र में विधायक अम्बा प्रसाद जी के आदमियों पर बेवजह परेशान करने और दबदबा कायम करने का आरोप लगाया है.
प्रतुल ने ने कहा ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विधायक अंबा प्रसाद पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं और जबरदस्ती पुलिसिया जांच में हस्तक्षेप डाल रही हैं. प्रतुल ने कहा की भाजपा मांग करती है कि बड़कागांव क्षेत्र में चल रहे योगेंद्र साव के सम्राज्य और उसके पीछे की असली काली कहानी की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।