Jharkhand Election: 2019 के चुनाव में JMM ने BJP से छीनी थी 11 सीटें, 15 सीटों पर दोबारा मिली थी जीत

झामुमो भाजपा से जिन सीटों को छीनने में सफल रहा था, उनमें बोरियो, दुमका, मधुपुर, गांडेय, गिरिडीह, घाटशिला, पोटका, ईचागढ़, गुमला, सिसई व गढ़वा की सीट शामिल है.

By Kunal Kishore | October 4, 2024 10:02 PM
feature

Jharkhand Election, सुनील कुमार झा : राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव (वर्ष 2019) में झामुमो ने वर्ष 2014 के चुनाव में जीती हुई कुल 19 सीटों में से 15 सीटों पर दोबारा से जीत दर्ज की थी. वहीं, वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो को कुल 30 सीटों पर जीत मिली थी. इन 30 में से 15 वैसी सीटें शामिल हैं, जिस पर वर्ष 2014 में भी झामुमो के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. वर्ष 2014 की जीती हुए सीट में से सिर्फ चार सीटों पर झामुमो के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा 15 नयी सीट पर पार्टी के विधायक चुने गये थे.

कुछ सीटों पर पहली बार दर्ज की थी जीत

जिन 15 नयी सीटों पर मोर्चा ने जीत दर्ज की थी, उनमें से 11 सीटों पर झामुमो के प्रत्याशियों ने भाजपा को हराया था. जबकि, तीन सीट पर आजसू व एक सीट पर झाविमो को हराया था. वर्ष 2014 में जीती हुए जिन सीटों पर झामुमो को हार का सामना करना पड़ा था, उनमें मांडू, गोमिया, तोरपा व सिल्ली शामिल हैं. इनमें से दो सीट पर बीजेपी व दो पर आजसू के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. पार्टी जिन सीटों पर लगातार जीत दर्ज करने में सफल रही थी, उनमें बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, शिकाड़ीपाड़ा, जामा, डुमरी, बहरागोड़ा, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, चक्रधरपुर, खरसावां, विशुनपुर, नाला व मनोहरपुर शामिल हैं.

इन 11 सीटों को भाजपा से छीना

झामुमो ने वर्ष 2019 में जिन 30 सीटों पर जीत दर्ज की थी, उनमें से 11 सीटों पर वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी चुने गये थे. झामुमो भाजपा से जिन सीटों को छीनने में सफल रहा था, उनमें बोरियो, दुमका, मधुपुर, गांडेय, गिरिडीह, घाटशिला, पोटका, ईचागढ़, गुमला, सिसई व गढ़वा की सीट शामिल है. इनमें तीन सीट संताल परगना प्रमंडल, दो सीट उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, तीन सीट कोल्हान प्रमंडल, दो सीट दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल व एक सीट पलामू प्रमंडल की है. इनमें से कुछ सीटें ऐसी हैं, जिस पर झामुमो ने पहली बार जीत दर्ज की थी.

आजसू को तीन सीटों पर हराया

झामुमो ने वर्ष 2019 के चुनाव में जिन सीटों पर जीत दर्ज की थी, उनमें से तीन सीटें वर्ष 2014 के चुनाव में आजसू के पास थीं. इनमें तमाड़, जुगसलाई व टुंडी सीट शामिल है. वहीं, पार्टी ने लातेहार सीट झाविमो से छीनी थी. वर्ष 2014 में इस सीट पर झाविमो ने जीत दर्ज की थी.

पिछली सीट जीतने का स्ट्राइक रेट 79 फीसदी

वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो का पिछली जीती हुए सीट पर दोबारा से जीतने का स्ट्राइक रेट शानदार रहा. झामुमो के प्रत्याशियों ने लगभग 79 फीसदी सीट पर फिर से जीत दर्ज की.

Also Read: Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कसा तंज, चंपाई ने कही ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version