14 जून तक करें ऑनलाइन एप्लीकेशन
बीआइटी मेसरा के विभिन्न ऑफ कैंपस में बीबीए, बीसीए सहित अन्य कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. विद्यार्थियों से 14 जून तक आवेदन मांगे गये हैं. बीआइटी मेसरा के लालपुर, जयपुर व नोएडा कैंपस में बीबीए व बीसीए कोर्स के लिए आवेदन मांगे गये हैं. वहीं, जयपुर व नोएडा कैंपस में बीएससी इन एनिमेशन डिजाइन व जयपुर कैंपस में एमएससी एनिमेशन डिजाइन कोर्स के लिए आवेदन मांगे गये हैं. नोएडा में सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन गेम डिजाइन एंड डेवलपमेंट कोर्स तथा बीआइटी मेसरा में इंटीग्रेटेड एमएससी-कैमिस्ट्री कोर्स के लिए आवेदन मांगे गये हैं. विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18003457057 तथा 18003457058 जारी किया गया है. दो वर्षीय एमबीए (सत्र 2022-24) में मेसरा, जयपुर, लालपुर अौर नोएडा अॉफ कैंपस में नामांकन के लिए अॉनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि सात जून है.
बीटेक लेटरल इंट्री के लिए 25 जून तक आवेदन
बीआइटी मेसरा ने देवघर कैंपस में सत्र 2022-23 के तहत बीटेक लेटरल इंट्री (द्वितीय वर्ष, तीसरे सेमेस्टर) में नामांकन के लिए 25 जून तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस कोर्स में डिप्लोमा/बीएससी डिग्री होल्डर आवेदन कर सकते हैं. सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 1500 और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किये गये हैं. रिजल्ट 28 जून को जारी किया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया 29 जून से शुरू होगी.
आठ अगस्त से शुरू होगा क्लास
एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद क्लासेस आठ अगस्त से शुरू होंगी. डिप्लोमा (तीन वर्षीय) वाले वैसे अभ्यर्थी नामांकन ले सकेंगे, जो कम से कम 60 प्रतिशत अंक अौर एससी/एसटी 55 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हों. बीएससी डिग्री कोर्स के वैसे अभ्यर्थी जो कम से कम 60 प्रतिशत अंक अौर एससी/एसटी अभ्यर्थी 55 प्रतिशत अंक के सात उत्तीर्ण हों. उत्तीर्ण का वर्ष 2021 होना चाहिए. तीसरे व चौथे सेमेस्टर में सिर्फ ट्यूशन फी 128000 रुपये, पांचवें व छठे सेमेस्टर में 140500 रुपये तथा सातवें व आठवें सेमेस्टर में 154500 रुपये लगेंगे. तीसरे सेमेस्टर में कुल 185000 रुपये लगेंगे.