स्टेट हैंगर से सीएम दिन के एक बजे सेवा करेंगे आरंभ
स्टेट हैंगर से सीएम दिन के एक बजे सेवा आरंभ करेंगे. इस सेवा के जरिये इमरजेंसी की स्थिति में मरीज को देश के अन्य अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए ले जाने की सुविधा मिलेगी. एयर एंबुलेंस की सेवा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, बनारस, तिरूपति जैसे शहरों के लिए होगी. केवल तीन घंटे की सूचना पर ही एयर एंबुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध होगी.
झारखंड के इन शहरों में भी मिलेगी सुविधा
बताया गया कि राज्य सरकार अपना एयर एंबुलेंस रख रही है, जो स्टेट हैंगर में रहेगी. पर इसकी सेवा न केवल रांची से बल्कि देवघर, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो व जमशेदपुर की हवाई पट्टी से भी मिलेगी. उन जिलों के मरीज नागर विमानन विभाग या संबंधित जिलों के डीसी से संपर्क करेंगे, तो तीन घंटे के अंदर में ही सेवा उपलब्ध करा दी जायेगी.
कहां के लिए किस दर पर मिलेगी सेवा
दिल्ली – पांच लाख
मुंबई – सात लाख
चेन्नई – आठ लाख
कोलकाता – तीन लाख
हैदराबाद – सात लाख
बनारस – 3.30 लाख
लखनऊ – पांच लाख
तिरुपति – आठ लाख
तीन घंटे की सूचना पर एयर एंबुलेंस होगी उपलब्ध
नागर विमानन विभाग निदेशक संचालन कैप्टन एसपी सिन्हा ने बताया कि एयर एंबुलेंस की सेवा दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, बनारस जैसे शहरों के लिए होगी. केवल तीन घंटे की सूचना पर ही एयर एंबुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध होगी.
Also Read: पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा में IED ब्लास्ट, एक महिला की मौत
बता दें कि भारत का सबसे बड़ा चिकित्सा आपातकालीन प्रतिक्रिया मंच, रेड हेल्थ (पूर्व नाम StanPlus) ने हाल ही में एयर एम्बुलेंस सेवाओं की शुरुआत की है. रेड हेल्थ एयर एम्बुलेंस सेवा अब हवाई मार्ग के माध्यम से भारत के 550+ शहरों में अत्याधुनिक आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए उपलब्ध है. रेड हेल्थ का उद्देश्य एयर एम्बुलेंस के अत्यंत खंडित बाजार को एक मंच में एकीकृत करना है ताकि लागत भिन्नता को सुव्यवस्थित किया जा सके और एक प्रतिबद्ध टीम को सक्षम किया जा सके, जो नैदानिक विशेषज्ञता के माध्यम से एक रोगी को सुरक्षित रूप से निकाल सके.
रेड हेल्थ के पास 8 विशेष विमानों का बेड़ा है जो मरीजों को देश के किसी भी इलाके से समय पर और कुशलता से निकाल सकता है. रेड हेल्थ 15 मिनट से भी कम समय में आपात स्थिति तक पहुंचना है. कंपनी का उद्देश्य आपात स्थितियों के दौरान प्रतिक्रिया तकनीकों के मूल: पहुंच, ट्राइएज, गंतव्य चयन और महत्वपूर्ण साझाकरण को प्राप्त करना है.