झारखंड विधानसभा में इस दिन से शुरू होगा बजट सत्र, कार्यक्रम से संबंधित अधिसूचना जारी

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा. बजट सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंजूरी दे दी है. 27 फरवरी को चंपई सोरेन की सरकार बजट पेश करेगी.

By Sameer Oraon | February 12, 2024 7:08 PM
feature

रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा, जो 2 मांर्च तक चलेगा. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बजट सत्र संबंधी प्रस्ताव को सहमति प्रदान कर दी है. इस दौरान सात कार्यदिवस होंगे. कार्यक्रम से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना के मुताबिक 23 फरवरी को राज्यपाल द्वारा जिन अध्यादेशों की स्वीकृति दी है उसे सदन के पट पर रखा जाएगा. इसके बाद वित्तीय 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट के व्यय विवरण दिया जाएगा. 24 और 25 फरवरी को अवकाश रहेगा. तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके बाद 27 फरवरी को वर्ष 2024-25 का बजट विधानसभा में पेश होगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version