Jharkhand Assembly Election 2024: पहले चरण के अंतिम दिन 371 नामांकन, दूसरे के लिए 38 ने भरा पर्चा
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 371 नामांकन किये गये हैं. दूसरे चरण के चौथे दिन 38 लोगों ने पर्चा दाखिल किया.
By Sameer Oraon | October 26, 2024 3:15 PM
Jharkhand Assembly Election 2024,रांची : झारखंड की 43 विधानसभा सीटों के लिए अंतिम दिन 371 नामांकन किये गये. वहीं दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन 38 नामांकन किये गये. इसके साथ ही दूसरे फेज के लिए अब तक किये गये नामांकन की कुल संख्या 93 हो गयी है. शुक्रवार को राजमहल से एक, बोरियो से दो, बरहेट से एक, महेशपुर से दो, शिकारीपाड़ा से एक, नाला से एक, जामताड़ा से तीन, जामा से एक, मधुपुर से दो, सारठ से तीन, पोड़ैयाहाट से एक, गोड्डा से तीन, महागामा से एक, धनवार से चार, बगोदर से एक, गिरिडीह से एक, डुमरी से एक, गोमिया से एक, बोकारो से दो, सिंदरी से एक, धनबाद से एक, सिल्ली से तीन व खिजरी से एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. मालूम हो कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर है. वहीं पहले चरण के लिए कोडरमा से 19, बरकट्ठा से 29, बरही से 19, बड़कागांव से 28, हजारीबाग से 25, सिमरिया से 11, चतरा से 11, बहरागोड़ा से 16, घाटशिला से 13, पोटका से 18, जुगसलाई से 13, जमशेदपुर पूर्वी से 32, जमशेदपुर पश्चिमी से 31, ईचागढ़ से 23, सरायकेला से 16, चाईबासा से 21, मंझगांव से 16, जगन्नाथपुर से 13, मनोहरपुर से 14, चक्रधरपुर से 14, खरसावां से 11, तमाड़ से 19, तोरपा से 14, खूंटी से 11, रांची से 26, हटिया से 30, कांके से 16, मांडर से 17, सिसई से 18, गुमला से 19, बिशुनपुर से 18, सिमडेगा से 15, कोलेबिरा से 19, लोहरदगा से 18, मनिका से 15, लातेहार से 14, पांकी से 17, डालटेनगंज से 25, विश्रामपुर से 21, छत्तरपुर से 14, हुसैनाबाद से 22, गढ़वा से 25 व भवनाथपुर से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.
बरही से कांग्रेस ने भरा पर्चा
इधर बरही से कांग्रेस के अरुण साहू ने नामांकन का पर्चा भरा. वहीं पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने सपा के टिकट पर नामांकन दाखिल किया. पांकी से कांग्रेस के लाल सूरज, विश्रामपुर से कांग्रेस के सुधीर चंद्रवंशी ने पर्चा दाखिल किया. उनके विरोध में भाजपा से डॉ शशिभूषण मेहता व विनोद सिन्हा निर्दलीय प्रत्याशी हैं. इसके अलावा छतरपुर से कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर, राजद प्रत्याशी विजय राम ने पर्चा भरा.
धनबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा व सिंदरी से तारा देवी ने नामांकन दाखिल किया. सिंदरी से भाजपा उम्मीदवार तारा देवी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. वर्तमान में उनके पति इंद्रजीत महतो सिंदरी के विधायक हैं.बोकारो से बिरंची नारायण, मनोज कुमार महली व सरोज कुमारी ने नामांकन दाखिल किया. गिरिडीह के लिए अरुंधति मिश्रा व रामेश्वर दुसाध, धनवार से मो सागीर, झामुमो नेता निजामुद्दीन अंसारी, करण यादव, पवन कुमार, बगोदर से जगदीश महतो व डुमरी से हरि प्रसाद महतो ने पर्चा भरा. इसके अलावा गोमिया से झामुमो के योगेंद्र प्रसाद ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी व अन्य भी थे.
कांग्रेस के कांके प्रत्याशी सुरेश बैठा ने किया नामांकन
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुरेश बैठा ने शुक्रवार को कांके विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया. शुक्रवार की सुबह में उनकी माता जी का निधन गया, जिस कारण वह बिना गाजा-बाजा के हजारों समर्थकों के साथ मोरहाबादी बापू वाटिका से चल कर नामांकन करने पहुंचे. इधर इससे पहले गुरुजी शिबू सोरेन से आशीर्वाद भी लिया. ठाकुरगांव निवासी गोपाल तिवारी सुरेश बैठा के प्रस्तावक बने. नामांकन के दौरान निवर्तमान मंत्री इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप, यशस्विनी सहाय, किशोर शाहदेव सहित अन्य मौजूद थे. उन्होंने नामांकन के बाद कहा कि इस बार कांके विधानसभा क्षेत्र से हमारी जीत निश्चित है. पिछले पांच वर्ष में हमने कई विकास कार्य किये हैं और आनेवाले पांच साल में हम झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करेंगे. राज्य के सभी लोगों के पास रोजगार होगा. इधर कांग्रेसी कार्यकर्ता जगन लिंडा ने खिजरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मेंपर्चा दाखिल किया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।