विधानसभा चुनाव में हार पर मंथन के लिए BJP की समीक्षा बैठक आज, हारने वालों से लिया जाएगा फीडबैक
Jharkhand Assembly Election 2024: विधानसभा चनाव में हार पर मंथन करने के लिए बीजेपी ने समीक्षा बैठक बुलायी है. इसमें हारने वाले प्रत्याशियों से वन- टू- वन फीड बैक लिया जाएगा.
By Sameer Oraon | November 30, 2024 12:54 PM
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार का शनिवार को समीक्षा बैठक की जायेगी. भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को बुलाया है. चुनाव में हारने वाले प्रत्याशियों से वन- टू- वन फीडबैक लिया जाएगा. पार्टी यह पता लगायेगी कि कहां और किस प्रकार की चूक हुई. चुनाव के दौरान सांगठिनक स्तर पर हुए काम की भी जानकारी ली जाएगी.
केवल 21 प्रत्याशियों को मिली जीत
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में 68 सीट पर चुनाव लड़ी थी. इनमें से सिर्फ 21 प्रत्याशियों को चुनाव में जीत हासिल हुई. एनडीए को वर्तमान विधानसभा में 24 सीटें हासिल हुई. भाजपा का प्रदर्शन संगठन और आला नेताओं की आशा के अनुरूप नहीं रहा. बैठक में जिलाध्याक्षों, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और मंडल प्रभारियों को भी बुलाया गया है.
समीक्षा बैठक के बाद शीर्ष नेतृत्व को सौंपी जाएगी विस्तृत रिपोर्ट
बता दें कि प्रदेश के आला नेता इस समीक्षा बैठक के बाद शीर्ष नेतृत्व को एक विस्तृत रिपोर्ट भी सौपेंगे. जहां सभी चीजों को विस्तार से रखा जाएगा. बता दें कि बीजेपी का झारखंड गठन के बाद दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है. इससे पहले साल 2009 में पार्टी को 18 सीटें मिली थी. हालांकि उस वक्त किसी दल ने भी गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ा था. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सबसे खराब प्रदर्शन संताल परगना में रहा. जहां पार्टी 18 में से 17 सीटें हार गयी. जबकि इस क्षेत्र में जीत के लिए भाजपा ने सबसे ज्यादा पसीना बहाया था.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।