झारखंड में पहली बार BJP-JMM दोनों गठबंधन आमने-सामने, किसी भी पार्टी को अबतक नहीं मिला बहुमत
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में अबतक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. लेकिन पिछले दो चुनावों से गठबंधन को बहुमत मिल रहा है.
By Kunal Kishore | November 3, 2024 9:27 AM
Jharkhand Assembly Election 2024 : झारखंड राज्य गठन के बाद अब तक झारखंड में चार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इस बार के चुनाव में पहली बार झामुमो इंडिया गठबंधन व भाजपा (एनडीए) सहयोगी दलों के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है. राज्य में अब तक किसी एक दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, पर पिछले दो चुनाव से गठबंधन को बहुमत मिल रहा है. वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा गठबंधन, तो वर्ष 2019 में झामुमो गठबंधन को बहुमत मिला था.
एनडीए और इंडिया गठबंधन में आमने-सामने, पिछली बार एनडीए में था बिखराव
वर्ष 2014 के चुनाव में भाजपा का आजसू के साथ गठबंधन हुआ था, पर झामुमो व कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़े थे. इसी प्रकार वर्ष 2019 के चुनाव में झामुमो, कांग्रेस व राजद का गठबंधन हुआ था. तीनों दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा था और गठबंधन को बहुमत भी मिला था. वर्ष 2019 में भाजपा व आजसू पार्टी दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. इस वर्ष दोनों प्रमुख दल गठबंधन के साथ आमने-सामने हैं. भाजपा का आजसू, जदयू व लोजपा (आर) के साथ गठबंधन है. वहीं झामुमो का कांग्रेस, राजद व माले के साथ गठबंधन है.
भाजपा को 2014 और झामुमो को 2019 में मिली थी सबसे अधिक सीटें
राज्य में भाजपा को वर्ष 2014 के चुनाव में सबसे अधिक 37 सीटें मिली थीं. वहीं, झामुमो को 2019 के चुनाव में सबसे अधिक 30 सीटें मिली थीं. वर्ष 2019 में कांग्रेस को भी सबसे अधिक 16 सीटों पर जीत मिली थी. राज्य में भाजपा का जदयू के साथ दो चुनाव के बाद गठबंधन हुआ है. वर्ष 2014 व 2019 के चुनाव में भाजपा का जदयू के साथ गठबंधन नहीं हुआ था.
वर्ष 2005 में भाजपा व जदयू के बीच गठबंधन हुआ था. वर्ष 2005 में भाजपा 63 व जदयू 18 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वहीं 2009 में भाजपा 67 व जदयू 14 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वर्ष 2005 में आजसू पार्टी 40 व 2009 में 54 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. वहीं वर्ष 2005 में झामुमो 49, कांग्रेस 41 व राजद 51 सीटों पर व 2009 में झामुमो 78, कांग्रेस 61 व राजद 56 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.
पार्टी कब कितनी सीटों पर लड़ी चुनाव
इस वर्ष चुनाव में एनडीए व इंडिया की सीट शेयरिंग
इस वर्ष के चुनाव में एनडीए गठबंधन में भाजपा 68, आजसू 10, जदयू दो व लोजपा (आर) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं इंडिया गठबंधन में झामुमो 43,कांग्रेस 30, राजद सात व माले चार सीट पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से तीन विधानसभा सीट राजधनवार, विश्रामपुर व छतरपुर सीट पर इंडिया गठबंधन के दलों के बीच फ्रेंडली फाइट है. राजधनवार में माले व झामुमो, विश्रामपुर व छतरपुर में कांग्रेस व राजद दोनों दलों ने प्रत्याशी उतारा है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।