Jharkhand Assembly Election: प्रत्याशी 40 लाख कर सकेंगे खर्च, SUVIDHA एप से नामांकन प्रक्रिया में ले सकेंगे मदद

Jharkhand Assembly Election: झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने बुधवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चुनाव में 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे. चुनाव आयोग का SUVIDHA एप प्रत्याशियों को नामांकन प्रक्रिया में काफी मदद करेगा.

By Guru Swarup Mishra | October 16, 2024 7:44 PM
an image

Jharkhand Assembly Election: रांची-झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी है. सभी राजनीतिक दलों एवं चुनाव में भाग लेनेवाले प्रत्याशियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसका उन्हें अनुपालन करना है. प्रत्याशी चुनाव में 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे. SUVIDHA एप प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया में काफी मददगार है. वे बुधवार को धुर्वा के निर्वाचन सदन में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रहे थे.

खर्च की ब्योरा पंजी जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में करानी है जमा

झारखंड के सीईओ (मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी) के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सभी के लिए समान अवसर प्राप्त हो, इस उद्देश्य से हर प्रत्याशी के लिए चुनाव के दौरान 40 लाख रुपए की खर्च सीमा तय की गयी है. प्रत्याशियों के खर्च में पारदर्शिता लाने के लिए खर्च की ब्योरा पंजी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करानी होती है. इस पंजी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उनके कार्यालय की वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाता है.

चुनाव आयोग का SUVIDHA एप है काफी मददगार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा SUVIDHA एप बनाया गया है. इससे प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रक्रिया में उपयोग होने वाले सभी आवेदनों को भरा जा सकता है. इसके साथ ही नामांकन के दिन के लिए आरओ ऑफिस में अपॉइंटमेंट भी लिया जा सकता है. इस माध्यम से अपना ब्योरा भरने एवं एफिडेविट बनाने में भी सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि सी-वीजिल एप के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामलों पर त्वरित शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, ओएसडी गीता चौबे, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand Weather Alert: रांची में बदला मौसम का मिजाज, गरज के साथ झमाझम बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट

Also Read: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, बोले-हरियाणा की तरह झारखंड में भी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version