Jharkhand Assembly Election: CM हेमंत व कल्पना 24 अक्टूबर को कर सकते हैं नामांकन, सीट शेयरिंग भी लगभग तय

Jharkhand Assembly Election: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने टिकट के लिए आवेदन दे दिया है. वे 24 अक्टूबर को आवेदन दे सकते हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन की सीट सीट शेयरिंग भी लगभग तय हो गयी है.

By Sameer Oraon | October 19, 2024 8:37 AM
an image

Jharkhand Assembly Election, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन ने चुनाव में टिकट के लिए झामुमो का आवेदन फॉर्म भरा है. दोनों ने सीएम आवास में फॉर्म मंगवाकर भरा और इसे 51-51 हजार रुपये के डीडी के साथ पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय को आवेदन दिया है. हेमंत सोरेन ने बरहेट से और कल्पना ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लिए आवेदन जमा किया है. इधर बरहेट बाजार स्थित झामुमो प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को झामुमो मंडली संयोजक सुनीराम हांसदा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गयी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 अक्टूबर को बरहेट विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. इधर, इंडिया गठबंधन की भी सीट शेयरिंग लगभग तय हो गयी है. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और सीएम हेमंत सोरेन आज बैठेंगे. जिसमें अंतिम मुहर लग सकती है.

Also Read: Jharkhand Elections: पहले दिन तीन लोगों ने दाखिल किया नामांकन, आचार संहिता लागू होने से अबतक इतने की हुई जब्ती

हो चुकी है तीन राउंड की बातचीत, सीट शेयरिंग लगभग तय : गुलाम अहमद मीर

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि हम उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया में लगे हैं. प्रत्याशियों के नाम संगठन में नीचे से मांगे गये हैं. पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है. प्रदेश चुनाव समिति ने प्रस्ताव पारित कर हाईकमान को अधिकृत कर दिया है. हमारा गठबंधन तय है. सीट शेयरिंग को लेकर तीन राउंड की बात हो चुकी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भी बातचीत हुई है. एक प्रतिशत सीट इधर-उधर हो सकती है. बाकी बातें लगभग तय है. राजद और वाम दलों से भी बात होगी. जल्द ही सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन जायेगी.

Also Read: Jharkhand Elections: राहुल गांधी आज आएंगे रांची, 20 अक्टूबर को लग सकती है प्रत्याशियों के नामों पर मुहर

मंत्री मिथिलेश 21 को करेंगे नामांकन, सीएम हेमंत होंगे शामिल

विधानसभा चुनाव के लिए गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर 21 अक्टूबर को झामुमो से नामांकन करेंगे. मंत्री श्री ठाकुर के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. यह जानकारी देते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने बताया कि उनके नामांकन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के कई नेता शामिल होंगे. नामांकन कार्यक्रम में महागठबंधन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित आम लोगों का महाजुटान होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version