Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से होगा शुरू, छह कार्यदिवस होंगे
Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान कुल छह कार्यदिवस होंगे.
By Guru Swarup Mishra | July 18, 2024 7:32 PM
Jharkhand Assembly Monsoon Session:रांची-झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होगा. मानसून सत्र 2 अगस्त तक चलेगा. इसमें कुल छह कार्यदिवस होंगे. इस दौरान 29 जुलाई को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करेगी. अनुपूरक बजट पर 30 जुलाई को चर्चा की जाएगी. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मानसून सत्र को लेकर मंजूरी दे दी है.
27 और 28 जुलाई को नहीं चलेगा मानसून सत्र
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार (26 जुलाई) से शुरू होगा. 27 जुलाई और 28 जुलाई को मानसून सत्र नहीं चलेगा. शनिवार और रविवार के कारण दोनों दिन अवकाश है.
सदन में 29 जुलाई को पेश होगा अनुपूरक बजट
दो दिनी अवकाश के बाद 29 जुलाई को झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र फिर चलेगा. इस दिन प्रश्न काल होगा. विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी.
मानसून सत्र में होंगे कुल छह कार्यदिवस
झारखंड विधानसभा में 30 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. 31 जुलाई को प्रश्न काल और राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे. इस तरह 2 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा. मानसून सत्र में कुल छह कार्यदिवस होंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।