हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा से 4833.39 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, BJP ने बांग्लादेशी घुसपैठ का उठाया मुद्दा

भाजपा के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरु होने के साथ ही हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद पार्टी के सभी नेता हंगामा करते हुए वेल में जा घुसे.

By Sameer Oraon | July 29, 2024 3:04 PM
an image

रांची : झारखंड विधानसभा का दूसरा सत्र हंगामेदार रहा. पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले एक दूसरे को कटघरे में खड़ा किया. विपक्ष ने जहां बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने के नाम पर हेमंत सरकार को आड़ों हाथों लिया तो वहीं सत्ता पक्ष के विधायकों ने गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे के सांसद में दिये गये बयान पर प्रदर्शन किया. लेकिन हंगामा के बावजूद सदन में सरकार ने 4 हजार 833 करोड़ 39 लाख का अनुपूरक बजट पेश कर दिया.

हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित

भाजपा के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरु होने के साथ ही हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद पार्टी के सभी नेता हंगामा करते हुए वेल में जा घुसे. इस दौरान स्पीकर रवींद्रनाथ महतो बार बार उन्हें अपने आसन पर जाने का आग्रह करते रहे. लेकिन वह नहीं मानें. इसके बाद स्पीकर ने सदन को दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. इसके बाद जब विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरु हुई तो पक्ष और विपक्ष दोनों हंगामा करते हुए वेल के अंदर जा घुसे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार की कार्यवाही स्थगित कर दी.

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने उठाया बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने विधानसभा के भीतर संताल परगना के डेमोग्राफी बदलाव का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने सरकार से बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान करने की मांग की. उन्होंने इसके पीछे हाईकोर्ट के आदेश की दलील दी. इसके अलावा उन्होंने पाकुड़ के केकेएम कॉलेज में हुई घटना को सदन के पटल पर रखा और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.

सदन शुरू होने से पहले ही शुरू हो चुका था हंगामा

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही भाजपा ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया था. वे सदन की सिढ़ियों पर प्रदर्शन करते नजर आए. पार्टी विधायकों के हाथों में एक तख्ती थी, जिसमें मुस्लिम तुष्टीकरण बंद करो, आदिवासी बहनों के साथ खिलवाड़ करना बंद करो, बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली हेमंत सरकार शर्म करो जैसे नारे लिखे हुए थे.

Also Read: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र में आज सरकार को इस मुद्दे पर घेरेगी भाजपा, बैठक में बनी रणनीति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version