सर्वदलीय बैठक के बाद बोले हेमंत सोरेन- भारी बारिश के बीच आहूत हुआ है मानसून सत्र

Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने की पूर्व संध्या पर गुरुवार 31 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में भारी बारिश के बीच मानसून सत्र की शुरुआत हो रही है. विपक्ष ने भी देखा है कि झारखंड में अतिवृष्टि हुई है. उम्मीद है कि सभी सदन में सार्थक बहस करेंगे.

By Mithilesh Jha | July 31, 2025 5:43 PM
an image

Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले स्पीकर रवींद्र नाथ महतो की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. गुरुवार 31 जुलाई 2025 को स्पीकर के चैंबर में हुई बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी समेत सभी दलों के नेता शामिल हुए. बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के सुचारु संचालन पर चर्चा हुई. सभी दलों ने स्पीकर को आश्वासन दिया कि वे सदन के संचालन में सहयोग करेंगे.

विधानसभा के मानसून सत्र में होगी सार्थक बहस – हेमंत

सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि भीषण बारिश के बीच झारखंड का मानसून सत्र आहूत हुआ है. स्पीकर महोदय ने विधानसभा सत्र की तिथि मुकर्रर कर दी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि मानसून सत्र सुचारु रूप से चलेगा और सदन में सार्थक बहस होगी.

सीएम को उम्मीद- विपक्ष अपनी बात रखेगा

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस बार राज्य में काफी बारिश हुई है. राज्य के सभी विधानसभा के सदस्यों को भी अतिवृष्टि के बारे में मालूम है. सीएम ने उम्मीद जतायी कि विपक्ष के नेता सदन में बहुत सार्थक चर्चा करेंगे. अपनी बातों को रखेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरकार संवेदनशील, जनता के प्रति जवाबदेह – मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संवेदनशील है. राज्य की जनता के प्रति जवाबदेह है. शहर के लोग हों या गांव के, सबकी उम्मीदरों पर खरा उतरने की उनकी सरकार कोशिश करती है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि विपक्ष भी सरकार को सहयोग करेगा.

इसे भी पढ़ें

डायग्नोसिस और सर्जरी में पूरी तरह क्लिनिकल रहें, व्यवहार में क्लिनिकल न बनें, एम्स देवघर में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

रांची स्टेशन पर आरपीएफ का ‘ऑपरेशन नार्कोस’, मौर्य एक्सप्रेस के यात्री से 6 पैकेट गांजा जब्त

Kal Ka Mausam: रांची से गुजर रहा मानसून ट्रफ, बंगाल में चक्रवात, झारखंड के 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

PHOTOS: मत्स्य के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा झारखंड, 4.10 लाख मीट्रिक टन मछली उत्पादन का लक्ष्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version