Jharkhand Politics: नेता प्रतिपक्ष के बिना चल रहा झारखंड विधानसभा का पहला सत्र, जानें क्यों

Jharkhand Politics : झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली रहने वाली है. बीजेपी अब तक अपने विधायक दल का नेता नहीं चुन पाई है. विपक्ष में बीजेपी ही सबसे बड़ी पार्टी है और बीजेपी का विधायक दल का नेता ही सदन में नेता प्रतिपक्ष बनेगा.

By Kunal Kishore | December 10, 2024 8:50 AM
an image

Jharkhand Politics: झारखंड के छठे विधानसभा के पहले सत्र में सदन को नेता प्रतिपक्ष नहीं मिलने वाला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी बहुत जल्द विधायक दल का नेता चुन लेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र में विधायक दल के नेता का नाम अब तक तय नहीं हो पाया है. बता दें सदन में बीजेपी ही सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और बीजेपी का विधायक दल का नेता ही सदन में नेता प्रतिपक्ष बनेगा.  

पहले सत्र में नहीं मिलेगा नेता प्रतिपक्ष : बाबूलाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी जल्दी ही विधायक दल के नेता का चयन कर लेगी. बीजेपी विधायकों के साथ बैठक होने के बाद ही विधायक दल के नेता के नाम तय हो पाएगा. उन्होंने बीजेपी की सदन में भूमिका के बारे में कहा कि पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ सदन में आवाज उठाएगी. बीजेपी के पास कुल 21 विधायक हैं और वह सदन में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है.

9 से 12 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा सत्र

हेमंत सोरेन की सत्ता वापसी के बाद सोमवार 9 दिसंबर को विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई और सत्र की समाप्ति 12 दिसंबर को होगी. सत्र के पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई गई और इसकी अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने की. आज मंगलवार को भी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.

Also Read: Jharkhand Assembly Session News : दिखे भाषा के विविध रंग, विधायकों ने खोरठा नागपुरी, हो, बांग्ला व मगही में भी ली शपथ

Also Read: क्यों खास होने वाला है झारखंड विधानसभा का सत्र, इंडिया गठबंधन की बैठक कल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version