VIDEO: बीजेपी के तीन विधायक झारखंड विधानसभा से क्यों किए गए सस्पेंड?

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने बीजेपी के तीन विधायकों को सस्पेंड कर दिया. इन विधायकों में भानुप्रताप शाही, बिरंची नारायण और जेपी पटेल शामिल हैं.

By Guru Swarup Mishra | December 19, 2023 7:10 PM
an image

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को भी हंगामेदार रहा. हंगामे से नाराज स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने बीजेपी के तीन विधायकों को सस्पेंड कर दिया. इन विधायकों में भानुप्रताप शाही, बिरंची नारायण और जेपी पटेल शामिल हैं. स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने पूरे सत्र के लिए इन्हें सस्पेंड कर दिया है. बीजेपी के तीन विधायकों को निलंबित किए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सदन के बहिष्कार की घोषणा की और सभी विधायकों ने वॉकआउट किया. निलंबन के बाद सभी बीजेपी विधायक विधानसभा परिसर में अटल मूर्ति के सामने धरना पर बैठ गए. बीजेपी विधायक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत बीजेपी के कई विधायक शामिल थे. आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी सदन में हंगामा हुआ था. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू कैश मामला छाया रहा था. विपक्षी दल बीजेपी ने हेमंत सोरेन सरकार को इसके जरिए घेरा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का समन और धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से करोड़ों रुपये कैश बरामदगी मामले को लेकर विपक्षी बीजेपी विधायकों ने सदन के अंदर व बाहर प्रदर्शन किया था. बीजेपी विधायकों ने वेल में घुसकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version