झारखंड : बाबूलाल की ईडी से मांग, बिना विलंब किये हेमंत सोरेन पर करें विधिसम्मत कार्रवाई

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ईडी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बिना विलंब किये विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2023 11:18 AM
an image

प्रमुख संवाददाता, रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ईडी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बिना विलंब किये विधिसम्मत कार्रवाई की मांग की है. श्री मरांडी ने शनिवार को चाईबासा में मीडिया से बात करते हुए यह बातें कही. उन्होंने कहा कि जब राज्य का मुख्यमंत्री ही कानून का पालन नहीं करेगा, तो फिर आम जनता से कानून पालन करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है. राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप में इडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए एक, दो नहीं पांच समन भेजा है, लेकिन मुख्यमंत्री लगातार उसकी अवहेलना कर रहे.

ईडी कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देने से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में जनता का विश्वास कानून से उठ जायेगा. इसलिए अब आगे और समन भेजने का औचित्य नहीं रह जाता. कहा कि अब मुख्यमंत्री पर विधिसम्मत कार्रवाई होनी चाहिए. श्री मरांडी ने इडी से मांग की कि उन्हें जो भी संवैधानिक अधिकार प्राप्त है, उसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए.

Also Read: रांची के टैगोर हिल का होगा कायाकल्प, पर्यटन विभाग ने 4 करोड़ रुपये की दी स्वीकृति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version