Jharkhand Bandh: रांची सहित कई जिलों में बंद का असर, हाथ में सरना झंडा और पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन

Jharkhand Bandh: राजधानी रांची और लातेहार सहित कई जिलों में झारखंड बंद का असर दिख रहा है. राजधानी में आदिवासी संगठन के लोग हाथों में सरना झंडा और पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे हैं. बंद समर्थकों ने रास्ता जाम कर दिया है. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी है.

By Rupali Das | June 4, 2025 1:00 PM

Jharkhand Bandh: झारखंड में सिरमटोली रैंप विवाद को लेकर आज आदिवासी संगठनों ने बंद का ऐलान किया है. इसका राजधानी रांची, लातेहार और गुमला सहित कई जिलों में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. आदिवासी संगठन के लोग हाथ में सरना झंडा और पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे हैं. बुधवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है. केवल आवश्यक सेवाओं को बंद से छूट दी गयी है.

पोस्टर लेकर सड़क पर उतरे बंद समर्थक

इसे सफल बनाने के लिए बंद समर्थकों ने रांची के कई इलाकों में सड़क जाम कर दिया है. इस वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानें और संस्थान भी बंद हैं. हालांकि, बंद के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव या हिंसा से निपटने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. बंद समर्थकों ने सड़क पर बांस लगाकर रास्ता बंद कर दिया है. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. इस दौरान कई लोग हाथों में सरना धर्म कोड लागू करो, आदिवासी जमीन की लूट और सादा पट्टा पर रोक लगाने की मांग सहित कई अन्य मांगों के पोस्टर लिए भी दिख रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सड़क पर लगी वाहनों की लंबी कतार

रांची के चान्हो और खेलगांव में भी बंद का असर दिख रहा है. चान्हो में बंद समर्थक सड़क पर चादर बिछाकर बैठ गये हैं और सड़क जाम कर दिया है. इससे सड़क पर जाम लग गया है, दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. जबकि खेलगांव में आदिवासी संगठन के लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सड़क पर खड़े हो गये हैं. सड़क बंद होने के कारण लोगों को दूसरे रास्तों से आवागमन करना पड़ रहा है. ऐसे में लोग गूगल मैप का सहारा लेते दिख रहे हैं.

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद आज, JLKM ने किया समर्थन

सिमडेगा में बंद का असर नहीं

हालांकि, सिमडेगा जिले में बंद का असर नहीं है. आधे घंटे के लिए बंद समर्थकों ने रोड जाम किया. लेकिन दुकानें खुली हैं और सड़कों पर आवागमन भी जारी है.

लोहरदगा में बंद का मिला-जुला असर

आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत झारखंड बंद का लोहरदगा जिला में मिला-जुला असर देखा गया. बंद समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर आवागमन को बाधित करने का प्रयास किया . इससे लंबी दूरी की बसें एवं बॉक्साइट ढोने वाले ट्रकों का परिचालन कम हुआ. यात्री बसों के कम चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री ट्रेन सामान्य रूप से चली. कई चौक-चौराहों पर बंद समर्थकों द्वारा बंद कराने का प्रयास किया गया. हालांकि, अधिकांश दुकानें आम दिनों की तरह खुली रहीं. पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Bandh: गुमला में दिख रहा बंद का असर, सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोग, देखें तस्वीरें

Bakrid: बकरीद पर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की होगी निगरानी, पुलिस को दिये ये निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version